logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)

acoustic delay line
ध्वानिक विलंब-परिपथ
एक ऐसी युक्ति जो ध्वानिक स्पंदों का प्रेषण और उनका द्रव या ठोस माध्यम में से परिसंचरण करके विलंब उत्पन्न कर सकती है । कंप्यूटरों के प्रसंग में ये स्पंद प्रायः द्वयंक रूप में होते हैं। इसे ध्वानिक संचय और ध्वानिक विलंब लाइन भी कहते हैं।

acoustic feedback
ध्वानिक पुनर्निंवेश
श्रव्य-तंत्र के किसी पिछले भाग में माइक्रोफोन आदि में लाउडस्पीकर जैसे निर्गम से ध्वनि के एक अंश का इस प्रकार पुनर्निवेश कि निवेश का संवर्धन हो। जब पुनर्निवेश अत्यधिक हो जाता है तो लाउडस्पीकर से हा-हू की ध्वनि आने लगती है । इसे ध्वानिक पुनर्जनन भी कहते हैं।

acoustic propagation constant
ध्वानिक संचरणांक
किसी माध्यम में ध्वनि संचरण का स्थिरांक जो ध्वनि तरंग पथ में दो बिंदुओं पर कण वेगों, आयतन वेगों या दाबों के सम्मिश्र अनुपात का प्राकृतिक लघुगुणक होता । इसके वास्तविक अंश को ध्वानिक क्षीणन स्थिरांक और अधिकल्पित अंश को ध्वानिक कला स्थिरांक कहा जाता है।

acoustics
ध्वानिकी, ध्वनि-विज्ञान
भौतिकी की एक शाखा जिसके अंतर्गत ध्वनि का उत्पादन, संचरण और इसके प्रभावों का अध्ययन किया जाता है। इस विज्ञान का क्षेत्र अब काफी विस्तृत हो गया है जिसके सामान्य रूप से निम्नलिखित भेद किए जा सकते हैं :-
1. भौतिकी ध्वानिकी- जिसमें ठोस, द्रव या गैसीय माध्यम में अनुदैर्घ्य तरंगों का व्यवहार तथा इनके गुणधर्मों का अध्ययन किया जाता है ।
2. वैद्युत ध्वानिकी- इसमें वैद्युत और ध्वानिक ऊर्जा के परस्पर रूपान्तरण के सिद्धांतों और उपकरणों का अध्ययन किया जाता है।
3. स्थापत्य ध्वानिकी- इसके अंतर्गत भवन एवं सभाकक्ष में अनुकूल ध्वनि के वितरण एवं अवांछनीय ध्वनियों के निराकरण का अध्ययन किया जाता है। इसके अतिरिक्त जैव भौतिकी के अंतर्गत ध्वानिकी की निम्नलिखित शाखाओं का भी अध्ययन किया जाता है - (1) मनोवैज्ञानिक ध्वानिकी- इसके अंतर्गत विभिन्न ध्वनियों के प्रति मानव एवं पशुओं की भावुक एवं मानसिक प्रतिक्रियाओं का अध्ययन किया जाता है। (2) शरीर क्रिया ध्वानिकी- इसके अंतर्गत श्रवण, इसके सुधार या वाक् क्रिया-विधि और प्राणियों पर ध्वनि के भौतिक प्रभावों का अध्ययन किया जाता है ।

acoustics (=sound)
ध्वनि विज्ञान
भौतिकी की वह शाखा जिसमें ध्वनि उत्पन्न करने वाले प्रत्यास्थ कंपनों के उत्पादन, ध्वनि तरंगों के संचरण और संग्रहण तथा ध्वनि के अनुलेखन तथा पुनरूत्पादन आदि का अध्ययन होता है। कान की ध्वनि बोध-क्षमता के सीमित होने के कारण, यह विषय वस्तुतः उन्हीं कंपनों तक सीमित है जिनकी आवृत्ति श्रव्य आवृत्ति-परास के अंतर्गत अर्थात् लगभग बीस और बीस हजार के बीच की होती है। किन्तु इस परास से ऊपर या नीचे वाली आवृत्तियों के कंपनों में वास्तविक भिन्नता न होने के कारण अवश्रव्य और पराश्रव्य कंपनों को भी ध्वानिकी के अध्ययन में सुविधापूर्वक सम्मिलित कर लिया जाता है।

acoustics of buildidng (architectural acoustics)
भवन, ध्वनिकी (स्थापत्य ध्वानिकी )
वह विज्ञान जिसके द्वारा भवनों का डिज़ाइन और निर्माण इस प्रकार किया जाता है कि उनमें भाषण या संगीत स्पष्ट सुनाई दे सके और प्रतिध्वनि तथा अन्य कारणों से उत्पन्न दोष कम से कम हों।

actinic ray
क्रियाशील किरण
ऐसी किरणों जिनमें रासायनिक क्रिया कर सकने का गुण हो। जैसे पराबैंगनी किरणें अथवा एक्स किरणें।

actinide series
ऐक्टिनाइड श्रेणी
भारी रेडियोऐक्टिव धात्विक तत्वों की एक श्रेणी । यह लैन्थेनाइड श्रेणी के अनुरूप मानी जाती है । यह ऐक्टिनियम (परमाणु क्रमांक 89) अथवा थोरियम (परमाणु क्रमांक 90) से आरम्भ होती है । यह श्रेणी अभी अपूर्ण है और आजकल इसका अंतिम तत्व हॉनियम है, जिसका परमाणु क्रमांक 105 है ।

actinium series
ऐक्टिनियम श्रेणी
ऐक्टिनोयूरेनियम से आरम्भ होकर ऐक्टिनियम D पर समाप्त होने वाली एक रेडियोऐक्टिव श्रेणी। ऐक्टिनोयूरेनियम 235 द्रव्यमान संख्या वाले यूरेनियम का समस्थानिक है और ऐक्टिनियम D, 207 द्रव्यमान संख्या वाले सीसे का अरेडियोऐक्टिव समस्थानिक है।

actinometre
ऐक्टिनोमीटर, प्रकाश रसोक्रियमापी
प्रकाश रसायनतः सक्रिय विकिरण की तीव्रता को मापने के लिए प्रयुक्त एक उपकरण। इसमें एक विशेष परदे की प्रतिदीप्ति अथवा आपाती विकिरण द्वारा प्रेरित रासायनिक अपघटन की मात्रा निर्धारित की प्रकाश की तीव्रता को मापते हैं।


logo