logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)

acetylene black
ऐसीटिलीन ब्लैक
एक प्रकार का कार्बन जिसकी विशेषता अपेक्षाकृत उच्च विद्युत चालकता है। इसे ऐसीटिलीन के अपघटन से (किसी रिटॉर्ट में ताप-अपघटन या विस्फोट से) बनाया जाता है। इसका उपयोग मुख्यतः पेन्टों और शुष्क सेलों में तथा रबर और प्लास्टिक में भरक (filler) के रूप में किया जाता है।

achromatic
अवर्णक
विभिन्न वर्णों में विच्छेदित किए बिना ही जो श्वेत प्रकाश का अपवर्तन करे, अथवा जिसमें होकर निकलने पर प्रकाश किरणें मुड़ तो जाएँ किन्तु रचक (constituent) वर्णों में विच्छेदित न हों, जैसे अवर्णक प्रिज़्म ।

achromatic prism
अवर्णक प्रिज़्म
अवर्णक लेन्स के सिद्धांत पर ही बनाया गया प्रिज़्म जिसमें से होकर आनेवाली श्वेत प्रकाश की किरणें अपवर्तित तो होती हैं पर रचक वर्णों में विच्छेदित होकर स्पेक्ट्रम नहीं बनातीं । यह असमान कोणों तथा भिन्न वर्ण-विक्षेपण-क्षमताओं वाले प्रिज़्मों के सम्मेलन से बनाया जाता है ।

acid base equilibrium
अम्ल क्षारक साम्य
अम्ल और क्षारक के मध्य साम्य जो प्रोटॉन विनिमय के फलस्वरूप स्थापित होता है । जैसे, A <=> H+ + B अम्ल प्रोटॉन क्षारक ब्रन्सटेद के अनुसार अम्ल की प्रवृत्ति प्रोटॉन खोने की तथा क्षारक की प्रवृत्ति प्रोटॉन ग्रहण करने की होती है। जब कोई अम्ल प्रोटॉन खोता है तो प्राप्त अवशिष्ट की प्रवृत्ति कुछ सीमा तक प्रोटॉन को पुनः ग्रहण करने की होती है, अतः वह क्षारक होता है। ऐसा अम्ल अथवा क्षारक जिसमें उपर्युक्त व्यंजक के अनुसार केवल एक प्रोटॉन का अंतर रहता है, सुंयुग्मी-युग्मी कहलाता है। इस तरह प्रत्येक अम्ल का संयुग्मी-क्षारक और प्रत्येक क्षारक का संयुग्मी-अम्ल होता है।

acid radical
अम्लीय मूलक
किसी अम्ल का ऋणात्मक आयन, जैसे SO42- ,cl- आदि। अम्ल-अणु में हाइड्रॉक्सिल समूह के अतिरिक्त शेष भाग। जैसे नाइट्रिक अम्ल का अम्लीय मूलक - NO2 है।

acidic oxide
आम्ल ऑक्साइड
अधातुओं के ऑक्सीजन यौगिक, जैसे SO2, P2O5 आदि । आम्ल ऑक्साइड पानी के साथ संयोग करके ऑक्सी अम्ल तथा क्षारकों के साथ क्रिया कर लवण बनाते हैं।

acidity
आम्लता
(1) अम्ल की विद्यमान मात्रा । किसी विलयन की अम्लता अम्ल के आणविक सांद्रण, नॉर्मलता, मोललता अथवा pH के रूप में व्यक्त की जाती है।
(2) किसी क्षारक की अम्लता एक परमाणुक अम्ल के अणुओं की वह संख्या है जिसे क्षारक का एक अणु उदासीन कर सकता है ।

aclinic line
शून्य नमन रेखा
पृथ्वी के उन स्थानों से गुज़रने वाली काल्पनिक रेखा जहाँ चुंबकीय नमन कोण शून्य होता है। इस रेखा पर ऊर्ध्वाधर तल में निर्बाध घूमने वाली चुंबकीय सूची क्षैतिज तल में स्थिर होती है। इसे चुंबकीय निरक्ष भी कहते हैं।

acoustic attenuation coefficient
ध्वानिक क्षीणन गुणांक
ध्वानिक संचरण नियतांक का वास्तविक अंश जिसका मात्रक सामान्यतः नेपर प्रति खण्ड या नेपर प्रति एकांक दूरी होता है ।

acousitc delay line
ध्वानिक लंब लाइन
एक ऐसी युक्ति जो ध्वनि स्पंदनों को किसी ठोस या द्रव माध्यम में से गुजार कर विलंबित करती है ।


logo