logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)

absorbent
अवशोषक
कोई पदार्थ, द्रव्य या विलयन जो द्रवों या गैसों को ग्रहण या आकर्षित कर या फंसाकर अक्सर किसी माध्यम या क्षेत्र से बाहर निकाल लेता है।

absorber
अवशोषी, अवशोषक
साधारणतया कोई माध्यम, पदार्थ या अभिलक्षकीय भाग (functional part ) जो द्रव्य या ऊर्जा को ग्रहण करता है। विशेष रूप से विकिरण-स्रोत और संसूचक के बीच समाविष्ट कोई वस्तु जो (1) विकिरण की ऊर्जा या स्वभाव को मालूम करने (2) विकिरण से संसूचक की रक्षा करने (3) विकिरण के एक या अधिक अवयवों को चुनकर प्रेषित करने के काम आती है जिससे विकिरण के ऊर्जा स्पेक्ट्रम में परिवर्तन हो जाता है।

absorption
अधिशोषण
गैसों, घुले हुए पदार्थों अथवा द्रवों के अणुओं का उन गैसों आदि को स्पर्श करने वाली ठोस वस्तुओं के पृष्ठों पर एक अत्यन्त पतली परत में आसंजित होना (लग जाना )।

absorption
अवशोषण
किसी वस्तु द्वारा किसी अन्य वस्तु (या ऊर्जा) को इस प्रकार सोख लेना कि जिससे अवशोषित वस्तु या ऊर्जा अवशोषक वस्तु में ही समाविष्ट हो जाए।

absorption wavemeter
अवशोषण-तरंगमापी
किसी अनुनादी परिपथ के समस्वरण द्वारा रेडियो-तरंगों का तरंग-दैर्ध्य मापने की एक युक्ति। इसमें एक परिवर्ती अंशांकित समस्वरित परिपथ होता है जिसमें एक संधारित्र और प्रेरक किसी अनुनाद-संसूचक के साथ जुड़े होते हैं। तरंगमापी के तरंगदैर्ध्य-स्रोत के तरंगदैर्ध्य से अनुनाद होने पर अनुनाद-संसूचक-स्रोत से अधिकतम ऊर्जा का अवशोषण दर्शाता है और इस स्थिति में अज्ञात तरंगदैर्ध्य अथवा आवृत्ति अंशांकित अनुनाद-डायल पर सूचित हो जाती है। तरंग-पथकों में एक कोटर प्रकार के अनुनादी परिपथ का उपयोग किया जाता है।

absorption spectrophotometry
अवशोषण स्पैक्ट्रम प्रकाशमिति
जब किसी प्रकाश किरण-पुंज को किसी द्रव में से गुजारा जाता है तो प्रवेश की अपेक्षा निर्गम पर उसकी तीव्रता कम होती है। तीव्रता में यह कमी अनेक कारणों से होती है। कुछ प्रकाश का अवशोषण स्वयं द्रव कर लेता है। द्रव पानी रासायनिक संरचनाओं के अनुसार अन्य तरंग दैर्ध्यों की तुलना में एक विशिष्ट परास के तरंगदैर्ध्यों का अधिक शोषण करते हैं। इस वरणात्मक स्पैक्ट्रमदर्शी अवशोषण को मापने की तकनीक को अवशोषण स्पैक्ट्रम प्रकाशमिति कहते हैं।

absorption coefficient
अवशोषण गुणांक
1. विकिरण तीव्रता का एक अंश जो किसी पदार्थ की मात्रक मोटाई के द्वारा अवशोषित किया जाता है। पदार्थ का यह गुणांक विकिरण के प्रकार ऊर्जा पर निर्भर करता है और पदार्थ की प्रकृति एवं इसकी मोटाई के मात्रकों पर भी। यदि मोटाई लम्बाई के रूप में व्यक्त की जाती है तो अवशोषण गुणांक रैखिक कहलाता है। द्रव्यमान प्रति इकाई क्षेत्रफल में मोटाई व्यक्त करने पर इसे द्रव्यमानी अवशोषण गुणांक कहते हैं और मोल अथवा परमाणु प्रति इकाई क्षेत्रफल में पदार्थ की मोटाई व्यक्त करने पर यह गुणांक क्रमशः मोलीय अथवा परमाण्वीय अवशोषण गुणांक कहलाता है। यदि I पारगामी विकिरण और I0 आपाती विकिरण हो तो अवशोषण गुणांक α निम्नलिखित सूत्र से प्राप्त होता है : I =I0e-dx जहाँ x उपर्युक्त किसी भी एक विधि से विकिरण द्वारा तय की हुई पदार्थ की मोटाई है।
2. (ध्वनि के लिए) किसी परिसीमा पर अवशोषित ध्वनि ऊर्जा एवं आपात्ती ध्वनि ऊर्जा के बीच का अनुपात। इसका मान पदार्थ एवं ध्वनि की आवृत्ति (f) पर निर्भर करता है। अवशोषण गुणांक के कुछ विशिष्ट मान (प्रतिशत में) नीचे सारणी में दिए हैं। वायु-पदार्थ सीमाओं के लिए α (%) f/Hz कार्पेट कंक्रीट 3 प्लाई काष्ठ 250 14 1 28 500 37 2 26 1000 43 2 9 2000 27 2 12 4000 25 3 11 पूर्ण अवशोषक के लिए α का मान 1 के बराबर होता है। ऐसी स्थिति में इसे "खुला द्वार" कहते हैं।
">

absorption coefficient
अवशोषण गुणांक
(1) किसी पदार्थ या प्रावस्था का दूसरे पदार्थ या प्रावस्था में, जैसे किसी गैस का द्रव में अवशोषण के लिए, अवशोषण गुणांक α, विलायंक के निर्दिष्ट आयतन में विलीन गैस का आयतन होता है अर्थात् α= V0/VP जबकि V0 मानक अवस्था में गैस का आयतन, V द्रव का आयतन तथा P गैस का आंशिक दाब है ।
(2) अवशोषण गुणांक शब्द का प्रयोग वैद्युत चुम्बकीय विकिरण, परमाण्विक तथा अवपरमाण्विक कणों के लिए भी होता है। यह फोटॉन तथा कण-पुंजों को किसी विशेष पदार्थ में गुजारने से तीव्रता में हुई ह्यस-दर का माप होता है।
(3) ध्वनि का अवशोषण गुणांक किसी पृष्ठ या माध्यम द्वारा अवशोषित ध्वनि ऊर्जा और कुल आपतित ऊर्जा का अनुपात होता है जबकि पृष्ठ असीमित क्षेत्र का भाग माना गया है।

absorption coefficient (=coefficient of absorption )
अवशोषण गुणांक
किसी वस्तु या माध्यम में प्रकाश या ध्वनि जैसी ऊर्जा को अथवा गैस आदि द्रव्य को अवशोषित करने की क्षमता का माप। इसे अवशोषित तथा आपाती ऊर्जा या द्रव्य की मात्रा के अनुपात के द्वारा व्यक्त किया जाता है।

absorption line
अवशोषण-रेखा
किसी गैस या वाष्प के अवशोषण स्पैक्ट्रम में एक अदीप्त रेखा।


logo