logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)

Absolute refractory period
निरपेक्ष अननुक्रिया अवधि
तंत्रिका आवेग के निस्सरण प्रक्रम के बीच का इतना स्वल्प समय जिसमें संबद्ध तंत्रिका कोशिका को अन्य किसी उद्दीपन से दुबारा उत्तेजित नहीं किया जा सकता।

Absolute threshold
निरपेक्ष सीमा
ऊर्जा का वह निम्नतम स्तर जिस पर किसी उद्दीपक का संज्ञान होता है।

Abstinence
उपरति, वर्जन
किसी विशेष व्यसनकारी पदार्थ के उपभोग अथवा किसी विशेष व्यवहार को पूर्णतया रोकना।

Abstract word
अमूर्त शब्द
वह शब्द जो सूक्ष्म रूप से दृश्य प्रतिबिम्ब का बोध कराये।

Abstraction
सारग्रहण, पृथक्‍करण
1. स्‍थूल एवं अखंड पदार्थों को उपेक्षित कर, उनके संगत एंव सर्वनिष्‍ठ गुणधर्मों का वरण कर संप्रत्‍यनिर्माण की प्रक्रिया। 2. केवल अपने ही विचारों पर ध्‍यान करना तथा अन्‍य विचारों की अवहेलना करना।

Absurdities test
विसंगति परीक्षण
एक प्रकार का परीक्षण जिसमें व्‍यक्ति से कुछ दिए हुए चित्रों या वाक्यों की अनुपयुक्‍तता या अनर्गलता बताने को कहा जाता है।

Abulia
संकल्प असामर्थ्‍य
संकल्प शक्‍ति की कमी; निर्णय लेने या किसी कार्य को करने की योग्यता का अतिशय अभाव जो कुछ मनस्तापों या तंत्रिकातापी अवस्थाओं का लक्षण है।

Abuse
दुरुपयोग
सामान्यत: मादक-द्रव्यों का दुरुपयोग; सामाजिक कार्य एवं कार्यक्षमता में बाधक।

Abuse syndrome
दुरूपयोग संलक्षण
समीपता, प्रतिबल और शक्‍ति के वे कारक जो कतिपय परिवारों में दुर्व्यवहार-चक्र से संबंधित होते है।

Acalculia
गणना-असामर्थ्‍य
एक प्रकार का भाषाधात जिसमें व्‍यक्‍ति की अति सामान्‍य अंकों की गणना करने की सामर्थ्‍य का ह्रास हो जाता है। यह कठिनाई पार्श्‍विका खंड की क्षति के पश्‍चात उत्‍पन्‍न हो सकती है।


logo