logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)

Saccadic movement
नेत्रप्लुति
आंख का किसी एक स्थिर बिंदु से अचानक दूसरे बिंदु पर चले जाने की प्रवृत्‍ति।

Sacral nerve
सेक्रमी तंत्रिका
सेक्रमी क्षेत्र में मेरूरज्जु को जोड़नेवाली कोई भी मेरुतंत्रिका।

Sacrolemma
पेशीच्‍छद
रेखित पेशी कोशिका का झिल्लीमय आवरण।

Sadism
परपीड़न-रति
एक प्रकार की काम विकृति जिसमें व्यक्‍ति को दूसरे को सताने, उनके साथ दुर्व्यवहार या गलत आचरण करने में ही आनंद मिलता है।

Salivary glands
लार ग्रंथि
वाहिनी ग्रंथियों का वह समूह जिसकी नलिकाएं मुख विवर में खुलती हैं और उनसे मुंह में आने वाली लार खाद्य पदार्थों को पचाने और निगलने में सहायक होती है।

Salivary reflex
लार प्रतिवर्त
किसी अभिवाही तंत्रिका के उद्दीपन से लार ग्रंथि की अपवाही तंत्रिकाओं में उत्‍तेजना या प्रावरोध के कारण उनकी लार का स्राव करने की क्रिया में तेजी या कमी या कोई और परिवर्तन होना।

Sampling
प्रतिचयन
सांख्यिकी विश्‍लेषण आदि के लिए सम्पूर्ण जनसंख्या या किसी समूह में से यादृच्छिक रूप से कुछ लोगों को चुनने की विधि जिनके अध्ययन के आधार पर पूरी जनसंख्या की विशेषताओं का अनुमान लगाया जाता है।

Sampling error
प्रतिचयन त्रुटि
किसी समूह की विशेषताओं का वर्णन अप्रातिनिधिक प्रतिचयन के आधार पर करने से होने वाली गलती।

Sanguine
रक्‍तप्रकृति, उत्साही
1. शरीर में अन्य कायरसों या कायद्रव्यों की तुलना में रुधिर की प्रधानता। 2. व्यक्‍तित्व का एक पुराना वर्गीकरण जिसकी विशेषता है जिन्दादिल, उत्साहपूर्ण और आशावान होना।

Saturation
संतृप्ति
1. किसी भी रंग में उसकी मूल वर्णछटा की वह मात्रा या स्तर जिसके कारण वह समान दीप्ति स्तर के धूसर वर्ण में स्पष्‍टत: अलग दिखाई पड़ता है। 2. किसी परीक्षण में किसी निर्दिष्‍ट कारक की प्रधानता।


logo