logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)

U-curve
द्विवाहुक वक्र
द्विबहुलक वक्रो के अनुसार समकक्ष वक्र जिनमें दोनों ओर के चरम अंत्‍य अपच्छेदित होते हैं; अंग्रेजी के अक्षर के U- आकार का वितरण वक्र जो सामान्य वक्र का लगभग उल्टा होता है।

Unconditioned reflex
अनानुबंधित प्रतिवर्त
1. सीखने या अनुकूलन की निर्दिष्‍ट अवधि के शुरू में किसी उद्दीपन द्वारा होने वाली अनुक्रिया। 2. प्राक्कल्पित या अनुमानित क्रियाविधि जिससे अननुकूलित उद्दीपन से अनुकूलित अनुक्रिया होती है।

Unconditioned stimulus
अनानुबंधित उद्दीपन
ऐसा उद्दीपन जिससे सीखने या अनुकूलन की निर्दिष्‍ट अवधि के प्रारंभ में ही कोई अनुक्रिया हो।

Unconscious
अचेतन
1. (अ) ऐसी क्रिया जिसके प्रति उसका कर्ता बेखबर हो। (ब) ऐसा व्यक्‍ति जो अपने द्वारा की जा रही क्रियाओं को न जाने। 2. फ्रायड की विचारधारा में मन की वे गतिशील प्रक्रियाएं जो अपनी प्रभाव क्षमता और तीव्रता के बावजूद चेतन स्‍तर तक नहीं पहुंच पातीं और जिन्हें संकल्प या स्मृति के चेतन अनुभव के क्षेत्र में नहीं लाया जा सकता।

Unconscious cerebration theory
अचेतन प्रमस्तिष्क क्रिया-सिद्धांत
समस्याओं का समाधान करने से संबंधित एक सिद्धांत जिसमें अधिगम के संबंध में मानसिक प्रक्रिया से अलग प्रमस्तिष्क की क्रिया के महत्व पर बल दिया जाता है।

Underachiever
अवस्‍तरीय उपलब्धक
ऐसा व्यक्‍ति जो अपनी काम करने की योग्यता और सामर्थ्य से कम काम करे।

Undirected interview
अनिर्देशित साक्षात्कार
ऐसा साक्षात्कार जिसमें साक्षात्कारकर्ता अपेक्षाकृत कम सक्रिय होता है, वह केवल मैत्री एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण तैयार करता है जिसमें पात्र अपने को सुरक्षित और स्वीकृत अनुभव करता है और अपने विचारों को स्पष्‍टता और निर्भयता से प्रकट कर सकता है।

Undirected thinking
अनिदेशित विचार
दिवास्वप्नों की भांति घूमते हुए अथवा बिखरे हुए विचार जो समस्या का सृजनात्मक समाधान मुखरित कर सकें। यह निदेशित विचार के विपरीत है।

Undoing mechanism
निरसन युक्‍ति
एक प्रकार की अहं प्रतिरक्षा युक्‍ति जिसके द्वारा व्यक्‍ति अपने गलत कामों से इस विश्वास के साथ छुटकारा पाने का यत्‍न करता है मानों वे काम उसने कभी किए ही न हों।

Unipolar cell
एकध्रुवीय कोशिका
ऐसी तंत्रिकोशिका जिसके कोशिकापिंड का उल्लेखनीय विस्तार केवल एक ही अक्षतंतु के रूप में होता है।


logo