logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)

Warming-up effect
स्फूर्ति परिणाम
बिना पुनर्बलन के शुरू के कुछ प्रयत्‍नों के कारण अनुक्रिया के कुछ पक्षों का ज्यादा अच्छी तरह होने लगना।

Waterfall illusion
जलप्रपात भ्रम
एक प्रकार का गतिभ्रम जिसमें झरने के किसी भी भाग पर गड़ी दृष्‍टि जब वहां से हटकर पास की किसी और दृश्यावली पर टिक जाती है तब ऐसा लगता है कि उस दृश्यावली में विपरीत दिशा में गति हो रही है।

We/I ratio
वयम्/अहम् अनुपात
किसी समूह में व्यक्‍तियों के मनोबल की एक माप जो वार्तालाप में प्रयुक्‍त ‘हम’ और ‘मैं’ शब्दों के अनुपात पर आधारित होती है।

Weber-Fechner law
वेबर-फेक्नर नियम
एक नियम जिसके अनुसार जाना जा सकने वाला न्यूनतम भेद दो उद्दीपनों की निरपेक्ष मात्रा का न होकर उनके निश्‍चित अनुपात का होता है। वजन और प्रकाश के उद्दीपनों में भेद तभी किया जा सकता है जब उनमें क्रमश: 1/10 और 1/20 का अनुपात हो।

Weighted checklist
भारांकित चिह्नांकन सूची
एक प्रकार की गुणक्रमनिर्धारण पद्धति जिसमें कार्मिकों के कार्यगत व्यवहार से संबद्ध अभिकथनों की एक सूची होती है; क्रमनिर्धारक व्यक्‍ति-विशेष के कार्यगत व्यवहार के सूचक अभिकथनों में से प्रत्येक की जांच केवल इसलिए करता है कि वे समीचीन हैं या नही। मापनी-मूल्य निर्धारण-प्रपत्र पर नहीं दिखाए जाते किंतु बाद में कार्मिक का क्रमनिर्धारण करने के लिए प्रयुक्‍त किए जाते हैं।

Weighted score
भारांकित प्राप्तांक
अन्य प्राप्तांकित एकांशों की तुलना में किसी प्राप्तांक को उसकी सार्थकता या सापेक्ष महत्व के कारण कोई विशेष मान देना या भारांकित करना।

Weighting
भारांकन
इस बात का निर्धारण कि किसी वर्ग में किसी तत्व को कितना सापेक्ष महत्व देना चाहिए। इसके लिए एक मानक निश्‍चित कर दिया जाता है, जिससे उस तत्व को गुणा किया जाता है।

Well defined problem
सुपरिभाषित समस्या
वह समस्या जिसमें प्रारंभिक स्‍थिति, लक्ष्‍य स्‍थिति तथा विधि गत चरण स्पष्‍ट रूप से बताए जाएँ।

Wernicke’s aphasia
वर्निक प्रतिपादित वाग्लोप
भाषायी विकृति जिसमें क्या बोला जा रहा है इसकी समझ गंभीर रूप से कम हो जाती है। व्‍यक्‍ति के बोलने में प्रवाह तो होता है पर जो बोलता है वह अक्‍सर अर्थविहीन हो जाता है

Whisper test
उपांशुकथन परीक्षण
श्रवण-दोष का पता लगाने का एक स्थूल परीक्षण जिसमें पात्र परीक्षक से 20 फुट की दूरी पर अपना एक कान उसकी ओर लगाकर और दूसरा बंद करके खड़ा हो जाता है। उसे परीक्षक के होठों को नहीं देखने दिया जाता। परीक्षक शब्दों को फुसफुसा कर किंतु साफ-साफ बोलता है।


logo