logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)

Jacksonian epilepsy
जैक्सन-अपस्मार
अपस्मार का एक सीमित रूप जो वल्कुट के गति क्षेत्रों की विकृति से उत्पन्न होता है और जिसमें रोगी की उद्वेष्‍टकारी गतियाँ कुछ ही पेशियों विशेषतया हाथ, पैर और चेहरे की ऐच्छिक पेशियों तक ही सीमित रहती हैं। रोगी होश में रहता है और मूक और असहाय दर्शक की भांति उसे अपस्मार के बढ़ते हुए दौरों की पूरी जानकारी रहती है।

Jamais vu
अदृष्‍टाभास, जेमा वू
एक प्रकार की अनुभूति विशेष जिसमें व्यक्‍ति ने जिस जगह को कभी भी नहीं देखा होता है वह उसे वस्तुत: परिचित सी लगती है।

James-Lange theory
जेम्स-लांगे सिद्धांत
संवेगों की व्याख्या से संबंधित एक सिद्धांत जिसे जेम्स और लांगे ने स्वतंत्र रूप से प्रतिपादित किया था। इस सिद्धांत के अनुसार पहले संवेगजनक परिस्थितियों का प्रत्यक्ष होता है जिससे तत्काल रक्‍त परिसंचरण और ग्रंथि-क्रिया में विविध परिवर्तन और रेखित-अरेखित दोनों प्रकार की पेशियों में संकुचन होते हैं और इन्हीं आंगिक प्रतिक्रियाओं के कारण होनेवाले शारीरिक परिवर्तन ही संवेग है जिसमें मानसिक क्रिया की मध्यस्थता नहीं होती और जिसकी अनुभूति अंतर्दैहिक और गति संवेदी इंद्रियों द्वारा होती है। इस प्रकार संवेग उपर्युक्‍त शारीरिक परिवर्तनों के परवर्ती परिणाम होते हैं, इन परिवर्तनों के पूर्ववर्ती कारण नही।

Jargon
जल्पना
अ. निरर्थक वार्तालाप; किसी व्यापार, व्यवसाय या अन्य समूहों की विशिष्‍टता की द्योतक भाषा। ब. विशेष प्रकार की जड़बुद्धिता, पागलपन या मस्तिष्कक्षति के कारण बोली जाने वाली अबोधगम्य भाषा।

Jehovah complex
जेहोवा-मनोग्रंथि
एक प्रकार की अहमन्‍यतामूलक स्वैरकल्पना जिसमें व्यक्‍ति अपने को भगवान या उस जैसा ही समझने लगता है।

Job analysis
कार्य विश्‍लेषण
किसी विशिष्‍ट औद्योगिक धंधे से संबंधित ऐसे समस्त तथ्यों का व्यवस्थित और वैज्ञानिक अध्ययन जिनका कार्मिकों के चयन या प्रशिक्षण या कार्य-प्रणालियों के सुधार पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ता है।

Job classification
कार्य वर्गीकरण
व्यक्‍ति के कौशल, अनुभव और प्रशिक्षण आदि से संबंधित उच्चतर और कठिनतर आवश्यकताओं के अनुसार किसी प्रतिष्ठान या उद्योग के विभिन्न कार्यों की अलग अलग शृंखला तैयार कर उनका आनुक्रमिक विन्यास करना।

Job hazard
कार्य संकट
कार्य के पर्यावरण या उसकी दशाओं से संबंधित समायोजन की कुछ ऐसी विशिष्‍ट एवं विकट समस्याएं जिनसे उस कार्य में लगे व्यक्‍ति में तंत्रिकाताप पैदा हो सकता है।

Job psychograph
कार्य मनोलेख
किसी धंधे के लिए अनेक अभिक्षमता परीक्षणों में से संभवत: सर्वाधिक उपयुक्‍त परीक्षण का, चुनाव करने के उद्देश्य से, उस कार्य का या कार्य-समूह के लिए अपेक्षित विशेषकों और योग्यताओं को कार्य में लगे कर्मिकों के प्रतिशत के रूप में व्यक्‍त करने वाला रेखाचित्र।

Job rotation
कार्य आवर्तन
दिन प्रतिदिन या एक ही दिन कार्मिकों के कार्यों में पारी-पारी से पारस्परिक परिवर्तन करते रहना।


logo