logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)

Nadir
अधोबिंदु
किसी शृंखला में बारंबारता वितरण या किसी घटना तंत्र का निम्नतम बिंदु।

Naive psychologist (or scientist)
नैसर्गिक, प्रकृत मनोवैज्ञानिक (या वैज्ञानिक)
सामाजिक संज्ञान का वह प्रतिरूप जो व्यक्‍ति को इस रूप में विशेषीकृत करता है कि वह तार्किक, वैज्ञानिक सरीखा, कारण-प्रभाव विश्‍लेषण का उपयोग संसार को समझने के लिए करता हो।

Narcissisite supplies
नार्सिसीय पूर्ति
तंत्रिकातापीय अवसादी प्रतिक्रियाओं का एक लक्षण जिसमें रोगी दूसरों से हमेशा आश्‍वासन, पुनराश्वासन, प्रशंसा, पुरस्कार, मान-आदर और प्रतिष्ठा जैसे सांवेगिक सांत्‍वना पाने के लिए लालायित रहता है। इन्हीं सांवेगिक अवलंबनों को नार्सिसीय पूर्ति कहा जाता है।

Narcissism
नार्सिसीयता, आत्मरति
अ. आत्म प्रेम जिसमें व्यक्‍ति अपने शारीरिक विशेषताओं को अंतिरंजित रूप में देखता है। प्राय: स्‍वरति के लिए भ्रामक शब्द; मनोविश्लेषण में नार्सिसीयता को मानवीय विकास की प्रारंभिक अवस्था और आगे चलकर तंत्रिकातापमय अवरुद्ध अवस्था कहा जाता है। ब. अपनी आदर्शीकृत प्रतिमा से तदात्मीकरण जिसमें व्यक्‍ति अपने अवास्तविक उत्कृष्‍ट गुणों से प्रेम करने लगता है।

Narcoanalysis
स्वापी विश्‍लेषण
व्यक्‍तित्व की समायोजन संबंधी समस्याओं और कुछ मृदु मनोविकारों का उपचारऔषधियों द्वारा पैदा की गई तंद्रावस्था में संसूचन, विरेचन आदि मनश्‍चिकित्सा प्रणलियों के उपयोग द्वारा करना।

Narcodiagnosis
स्वापावस्था निदान
रोगी की निद्रावस्था में उसके मनोविकारों का निदान करना।

Narcolepsy
निद्रारोग
एक प्रकार की विकृति जिसमें व्यक्‍ति बहुधा न चाहते हुए भी लगातार काफी लम्बे समय तक सोते रहने को बाध्य होता है या समय समय पर थोड़ी थोड़ी देर के लिए अचेत हो जाता है। ऐसा किसी काय-मस्तिष्क रोग के कारण हो सकता है।

Narcomania
स्वापोन्माद
सामान्यतया स्वापक औषधियों का सेवन करके शारीरिक पीड़ाओं से छुटकारा पाने की विकृत इच्छा।

Narcosis
संवेदनमंदता, नार्कोसिस
स्वापक औषधियों का ज्यादा सेवन करने से उत्पन्न ऐसी दशा जिसमें व्यक्‍ति स्‍वायत्‍त या स्वत:चालित क्रियाएं और उद्दीपनों के प्रति सामान्य अनुक्रियाएं काफी कम और मंद गति से करता है।

Narcospasm
स्वापोद्वेष्‍ट
किसी औषधि के कारण या तीव्र अपस्मार के दौरे के बाद सोते-सोते शरीर में ऐंठन या मरोड़ होना।


logo