logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)

Cacergasia
मानसिक न्यूनता
सभी प्रकार के अवसामान्य बौद्धिक विकास अथवा मानसिक न्‍यूनता के लिए प्रयुक्‍त शब्द।

Cacesthesia
अप्रिय संवेदिता
कुछ शारीरिक या मानसिक रोगों से संबद्ध या उनके कारण होने वाली दु:खद अनुभूति।

Cachexia
क्षीणता
मादक द्रव्यों के व्यसन के कारण कुपोषण और शारीरिक दुर्बलता की अवस्था।

Cachinnation
अपह्रस
अकारण, निरर्थक और बेहूदा हँसी जो उत्साह-विषाद मनस्ताप या हीब्रीफ्रीनिक मनोविदलता में देखने में आती है।

Cacodemonomania
भूतावेशोन्माद
दुरात्माओं, भूत-प्रेतों, पिशाचों आदि से जकड़े जाने की भ्रमासक्‍ति।

Cacogenics
कुजननिकी
दूषित आनुवंशिकता के कुप्रभावों का अध्ययन।

Cacophonia
कुस्वरता
कंठशोथ, कंठदाह, वाक् या स्वर अंगों के अन्य विकारों के कारण आवाज का कठोर, रूखा और अप्रिय हो जाना।

Cacosmia
कुगंधिता
मानसिक रोगियों द्वारा ऐसी अप्रिय और जुगुप्सामय गंधों के अनुभव की शिकायत जिनका अनुभव सामान्य व्यक्‍तियों को नहीं होता।

Cacothymia
मनोविकारी कामुकता
हैक ट्यूक (1892) द्वारा ऐसे मनोविकारों के लिए प्रयुक्‍त शब्द, जिसके प्रमुख लक्षण लंपटता और आचार-भ्रष्‍टता होता है।

Calibration
अंशांकन, अंशशोधन
1. किसी मापने वाले उपकरण, जैसे थर्मामीटर, पर विभाजक बिंदुओं को सावधानी से अंकित करना। 2. किसी उपकरण द्वारा प्राप्‍त मूल्यों को ज्ञात मानकों में बदलना।


logo