logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)

Iatrogenic illness
चिकित्सक प्रेरित व्याधि
कायचिकित्सक के निदान या उसकी अभिवृत्‍ति के कारण पैदा होने वाला कार्यात्मक मनोविकार।

Icebreaker
सुगम पूर्वाभ्यास
किसी प्रयोग या परीक्षण में परीक्ष्‍यमाण की सुविधा के लिए बनाए गए ऐसे प्रारंभिक सरल और सुबोध अभ्यासएकांश जिन्हें वह आसानी से हल कर सकता है।

Iconic memeory
प्रतिमापरक स्मृति
दृश्य लक्षणों का अल्पकालिक भंडारण करने वाला एक घटक।

Iconic representation
प्रतिमा प्रतिनिधान
अपने पर्यावरण का प्रतिनिधित्व करने वाली मानसिक प्रक्रिया जो संबंधित प्रत्यक्षों और मानसिक बिंबों का चयन और उपयुक्‍त संगठन करके व्‍यक्‍ति के विविध व्यापक अनुभवों का समेकित और संक्षिप्‍त सार-रूप प्रस्तुत करती है।

Id
इड
मन का वस्तुजगत् से एकदम अछूता और वास्तव में अचेतन या गहनतम समझा जाने वाला भाग जिसे फ्रायड ने मन:शक्‍ति का केन्द्रबिदु माना है। इसी से व्यक्‍ति में विवेक रहित मूलप्रवृत्यात्मक आवेग उत्पन्न होते हैं जिनके दबाव में आकर वह तनाव अनुभव करता है और फिर उन्हें दूर करने और इस प्रकार अपनी आदिम आवश्यकताओं की तत्काल ही पूर्ति करने का यत्‍न करता है। यही कारण है कि इड सदा बिना सोचे समझे किसी भी तरह अपने मूल आवेगों की संतुष्‍टि कर सुख पाने की धुन में रहता है जिसे फ्रायड ने सुखेप्सा वृत्‍ति कहा है।

Ideas of reference
स्वसंदर्भी विभ्रांति
व्यामोह में बार-बार प्रकट होने वाला एक लक्षण जिसमें व्यक्‍ति अनर्गल और असंगत बातों को विशेष महत्व देता है और समझता है कि वे बातें उससे संबंधित हैं।

Ideational apraxia
प्रत्ययात्मक गतिभ्रंश
किसी कार्य से संबंधित सम्पूर्ण क्रिया की दोषपूर्ण धारणा जिसमें व्यक्‍ति अलग अलग क्रियाएँ तो ठीक ढंग से कर लेता है किन्तु पूरी क्रिया-शृंखला का आनुक्रमिक अनुसरण करने में चूक जाता है।

Ideational learning
प्रत्ययमूलक सीखना
प्रत्यय प्रधान सामग्री का उपयोग करके सीखना, जैसे- विचार साहचर्य से याद कर कर के सीखना।

Identification
तादात्मीकरण
किसी व्यक्‍ति का अपने को किसी अन्य व्यक्‍ति या समूह से इतना अधिक संबद्ध कर लेना कि वह उसके मूल्यों, आदर्शों, मान्यताओं और व्यवहार के तौर-तरीकों को अपना ही समझने लगे और इस प्रकार जो कार्य वह स्वयं न कर पाया हो उसे उस व्यक्‍ति विशेष द्वारा पूरा होते देख आत्मसंतोष अनुभव करे।

Identity hypothesis
सारूप्यता परिकल्पना
वह परिकल्पना जिसमें विचार को प्रच्छन्न वाणी के रूप में भाषा के समतुल्य माना जाता है।


logo