logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)

Early selection
आरंभिक चयन
वह अवधानात्मक निस्यंदक (छलनी) जो सार्थक शब्दार्थ विषयक प्रक्रमण के पूर्व किन्तु संवेदी प्रक्रमण के पश्चात सक्रिय होता है।

Eccentricity
विपथगामिता, विलक्षणता
व्यक्‍ति के चिर परिचित और आदतन किए जाने वाले व्यवहार में प्राय: उल्लेखनीय विचलन या विसंगति आ जाने की दशा या वृत्‍ति।

Ecco analysis
प्राश्‍निक विश्‍लेषण
किसी भी सामाजिक या अन्य संगठन के संचार प्रतिमानों का विश्‍लेषण करने की एक विशेष प्रणाली जिसमें उस संगठन के संचार साधनों, संचार की विषयवस्तु उसके समय निर्धारण और संगठन स्तर जैसे प्रमुख चरों के बारे में तैयार की गई प्रश्‍नावली का सहारा लिया जाता है।

Echo reaction
ध्वन्यनुकरण
बालक का अपने माता-पिता के शब्दों और ध्वनियों को उनका अभिप्राय समझे-बूझे बिना ही दोहराते रहना।

Echographia
इकोग्राफिया
एक प्रकार का वाचाघात जिसमें व्यक्‍ति लिखित बात को समझ सकता है या उसकी नकल कर सकता है किंतु उसके अनुसार कार्य नहीं कर पाता या लिखित प्रश्‍न का उत्तर नहीं दे पाता।

Echoic memory
ध्वन्यात्मक स्मृति
श्रवण-प्रणाली का वह घटक जो संक्षिप्‍त अवधि के लिए ध्वनि का भंडारण करता है।

Echolalia
प्रतिजल्पता
दूसरों के शब्दों या वाक्यों को अकारण, अनैच्छिक और निरर्थक ही दुहराना।

Echolocation
प्रतिध्वनिस्थान निर्धारण
किसी पदार्थ से आने वाली प्रतिध्वनि के आधार पर उस पदार्थ की स्थिति का पता लगाना।

Echopathy
अनुकरण विकृति
दूसरे लोगों की संस्थिति, भाषा, उनके कार्यों और हाव- भावों आदि का अकारण अनुकरण करने की विकृत अवस्था।

Echopraxia
अनिच्छानुकरण
दूसरे लोगों की गतियों का न चाहते हुए भी अनुकरण करने की विकृत प्रवृत्‍ति।


logo