logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)

Vagotomy
वेगस छेदन
दसवीं कपालीय तंत्रिका का शल्यक्रिया द्वारा उच्छेदन।

Vagotonia
वेगस अतिक्रिया
वेगस तंत्रिका की अतिक्रियाशील होने से उत्पन्न दशा।

Valence
कर्षण
व्यक्‍ति के मनोवैज्ञानिक पर्यावरण की आकर्षक शक्‍ति।

Valid deductive conclusion
वैध तार्किक निष्कर्ष
वह निष्कर्ष जो आवश्यक रूप से पूर्णत: तभी सत्य हो सकता है जब वह विचार निगमनात्‍मक तर्क के आधार पर सत्य हो।

Variability
प्रसरण
किसी कुलक के प्राप्तांकों की एक दूसरे से या किसी मानक से असमानता।

Variable stimulus
परिवर्तनीय उद्दीपन
ऐसे उद्दीपन जिनकी तुलना नियत या स्थिर उद्दीपन से विधिवत की जाती हो।

Variance
प्रसरण
उस सीमा का एक माप जिस सीमा तक किसी कुलक के प्राप्तांक एक दूसरे से भिन्न होते हैं। यह मानक विचलन का वर्ग होता है।

Vascular sensation
वाहिका संवेदन, संवहन संवेदन
विविध संवेदनों (जैसे ताप, तनाव, गुदगुदी और पीड़ा) का मिला-जुला और जटिल रूप जिससे खाल में अकस्मात् और बहुत ज्यादा परिवर्तन होते हैं।

Vascular system
वाहिका-तंत्र, संवहन-तंत्र
शरीर में फैली हुई रुधिरवाहिनियों का सुव्यवस्थित जाल।

Vascular theory
वाहिका सिद्धांत, संवहन सिद्धांत
संवेदन विषयक एक प्राक्कल्पना जिसके अनुसार शीत और ताप का संवेदन केवल रुधिरवाहिनियों के संकुचन और विस्तार से होने वाला संवेदन ही होता है।


logo