logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)

Lability
अस्थिरता
संवेगों की अबाध और उन्मुक्‍त अभिव्यक्‍ति या व्यक्‍ति की संवेगात्मकता में जल्दी जल्दी परिवर्तन होते रहने की प्रवृत्‍ति।

Labiograph
ओष्‍ठ्यलेखी
बोलते या चिंतन-मनन करते समय होंठों में होने वाली गतियों को अंकित करने वाला उपकरण।

Laboratory
प्रयोगशाला
एक स्थान, सामान्यत: कोई कक्ष होता है, जहाँ उपकरण, परीक्षण की सहायता से प्रयोगात्मक विधि द्वारा प्रदत्तों को एकत्रित किया जाता है।

Labyrinth
1. ब्‍यूह 2. भूलभुलैया
1. कान के भीतरी भाग की एक जटिल झिल्‍लिका और अस्थिमय संरचना जिसमें श्रवण बोध और स्थैतिक बोध कराने वाले संवेदनांग होते हैं। 2. अनेक घुमावों, मोड़ों और अंधवीथियों वाली जटिल संरचना जिसमें केवल एक ही पथ लक्ष्य-स्थल तक जाता है।

Laissez-faire leadership
अहस्तक्षेपी नेतृत्व
वह नेतृत्व शैली जिसमें नेता की अनुयायियों में कोई दिलचस्‍पी नहीं होती।

Laloplegia
वाक्-अंगघात
बोलने से संबंधित विकृति; जीभ के अलावा अन्य पेशियों को लकवा मार जाने से बोलने में असमर्थ होने की दशा।

Lalorrhea
वाक्प्रवाहदोष
एक प्रकार का मनोविकार जिसमें व्यक्‍ति समय समय पर लगातार ऊल-जलूल कुछ न कुछ बोलता ही रहता है।

Lamarckianism
लामार्कवाद
लामार्क द्वारा प्रस्तुत विकास सिद्धांत जिसके अनुसार जीव में कुछ अंगों के उपयोग या अप्रयोग के कारण होने वाले संरचनात्मक परिवर्तन उनकी संतति में भी संक्रमित हो सकते हैं।

Language
भाषा
ध्वनियों का एक तंत्र जो सहभागी व्याकरणीय तथा अर्थ-विषयक नियमों के द्वारा अर्थ की अभिव्यक्‍ति करता है।

Lapsus calami
लेखनस्खलन
लिखने में कोई ऐसी अनचाही गलती करना जो किसी अचेतन उद्देश्य की सूचक हो।


logo