logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)

Radix
तंत्रिमूल
तंत्रिका तंतुओं का वह समूह जो केंद्रीय तंत्रिकातंत्र में प्रविष्‍ट होने या उससे बाहर निकलने के स्थान पर होता है।

Rage
रोष
प्रचंड और तीव्रक्रोध जिसमें चेहरे के हावभाव और मौखिक अभिव्यक्‍ति विकृत हो जाती है और व्यक्‍ति धमकी दे सकता है और आक्रमण भी कर सकता है।

Rank order
कोटि क्रम
मूल्यों, प्राप्‍तांकों या व्यक्‍तियों की शृंखला को किसी निश्‍चित की गई विशेषता के अनुसार क्रमबद्ध रूप में व्यवस्थित करना।

Ranking method
श्रेणीकरण प्रणाली
उच्चतम से लेकर निम्नतम तक के सांतत्य में एक निश्‍चित कोटि दी जाने वाली विधि।

Rate busters
मानभंजक
किसी उद्योग में दलगत हित की बजाय व्यक्‍तिगत हित को ध्यान में रखने वाले ऐसे प्रतिभावान या प्रतिस्पर्धी कार्मिक जिनका निष्पादन अपेक्षाकृत कम कुशल एवं कम प्रतिभावान् कार्मिकों के लिए घातक सिद्ध हो सकता है, विशेषकर तब जब कि प्रबंधक उस कार्मिक को आदर्श मानने लगे।

Rating scale
निर्धारण मापनी
एक ऐसा उपाय जिससे क्रमनिर्धारण करने वाला व्यक्‍ति विचाराधीन मामले में निर्धारित किए गए विशेषक या गुण के अनुमानिक विस्तार का अभिलेख बना सकता है।

Ratio of correlation
सहसंबंध अनुपात
समाश्रण्य रेखा कहाँ तक आरेखिक है इसकी माप।

Rational emotive therapy
संवेग तर्क चिकित्सा
एलबर्ट एलिस द्वारा प्रतिपादित मनश्‍चिकित्सा की एक प्रणाली जिससे सांवेगिक तनाव को कम करने के लिए इस बात पर विशेष जोर दिया जाता है कि रोगी विवेकपूर्ण विचारों से काम ले।

Rational learning
विवेचनात्मक अधिगम
सीखने की ऐसी प्रक्रिया जिसमें तथ्यों के पारस्परिक संबंधों को अच्छी तरह समझने पर विशेष बल दिया जाता है।

Rative test
निर्धारणात्मक परीक्षण
ऐसा परीक्षण जो अंकबद्ध और वस्तुनिष्‍ठ न हो और जिसके प्राप्तांक केवल निर्धारण करने वाले व्यक्‍ति के निजी निर्णय पर निर्भर हों।


logo