logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)

Babinski reflex
बेबिंन्‍स्‍की प्रतिवर्त
एड़ी पर हल्की सी चोट लगने से पैर की उंगुलियों में सामान्य झुकाव या आकुंचन होने के बजाय उनका अनायास ही आगे या ऊपर की ओर फूल जाना।

Back propagation of error
त्रुटि का पृष्‍ठ संचरण
स्नावयिक जाल के प्रशिक्षण की एक सामान्य विधि या नियम जिसमें संबद्धता भार के समायोजन हेतु त्रुटिपूर्ण संकेत की प्रतिपुष्‍टि स्नावयिक जाल के माध्यम से की जाती है।

Back-channel communication
पश्‍च-प्रणाली संचार
वाचिक या अवाचिक विधि जिससे श्रोता द्वारा वक्ता को यह बताया जाता है कि वे अभी भी उसे सुन रहे हैं।

Backward association
पूर्वगामी साहचर्य
किसी कार्य को सीखते समय उसके किसी एकांश को उसके तत्काल पूर्ववर्ती या काफी समय पहले घटित किसी दूसरे एकांश से संबंधित करना।

Backward chaining
पश्‍चगामी शृंखलन
समस्या समाधान की वह स्वानुभविक प्रणाली जिसमें समस्या के एक अज्ञात परिणाम की पहचान की जाती है और उस अज्ञात में दिए गए परिणाम की ओर पश्‍चगमन का प्रयास किया जाता है।

Backward conditioning
पश्‍चगामी अनुबंधन
क्लासिकी अनुबंधन का एक क्रम जिसमें अनुबंधित उद्दीपन को अननुबंधित उद्दीपन के बाद प्रस्तुत किया जाता है। उद्दीपनों को इस प्रकार प्रस्तुत करने से अनुबंधन या तो बिल्कुल नहीं या बहुत ही कम हो पाता है।

Backward reading
विलोम पठन
शब्दों आदि को उनके सहज क्रम की विपरीत दिशा में पढ़ना यानी उलटा पढ़ना, जैसे ‘’राम’’ को ‘’मरा’’ पढ़ना।

Bad-me
अननुमोदित अहम्
अल्पायु में ही बालक में इस स्‍व का पैदा हो जाना कि उसके संपर्क में आने वाले व्यक्‍ति उसे न तो पसंद करते हैं, न स्वीकार करते हैं और न ही उसकी प्रशंसा करते हैं।

Balance of minus judgments
ऋणनिर्णय शेष
वस्तुनिष्‍ठ दृष्‍टि से जब तुलनीय उद्दीपन मानक उद्दीपन के समकक्ष हो तो धन (भावात्मक) और ऋण (अभावात्मक) निर्णयों के प्रतिशत में पाया जाने वाला अंतर।

Balance theory
संतुलन-सिद्धांत
किसी व्यक्‍ति के विभिन्न अभिवृत्‍तियों की एकरूपता को बनाये रखने की प्रवृत्‍ति के आधार पर अभिवृत्‍ति-निर्माण एवं बदलाव का पूर्वानुमान करने वाला सिद्धांत।


logo