logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)

Habit hierarchy
आदत अधिक्रम
सरल आदतों का उत्तरोत्तर जटिल बनते जाने के लिए प्रयुक्‍त एक शब्द।

Habit interference
अभ्यस्तता व्यतिकरण
किसी परिस्थिति के प्रति दो प्रकार से अनुक्रियाएं करना सीखने पर या दोनों का अभ्यास करने पर उनमें से किसी एक का या कभी-कभी दोनों ही अनुक्रियाओं का अवरुद्ध, दुर्बल या विकृत हो जाना। सीखने के क्षेत्र में इसे नकारात्मक अंतरण भी कहा जाता है क्योंकि इसमें एक आदत के सीखने से दूसरी आदत के सीखने में बाधा पड़ती है।

Habit spasm
आदत आकर्ष
एक व्यवहार वैचित्र्य जिसमें अनियंत्रणीय और अनैच्छिक तंत्रिकीय स्फुरण या बाध्यतामूलक अनैच्छिक गतियां होती हैं।

Hair cells
लोम कोशिकाएं
बाहर की ओर निकले हुए बालों जैसे सूक्ष्म तंतुकों वाली कोशिकाएँ, विशेषत: कान के भीतरी भाग में कोर्टी अंग में पाई जाने वाली ऐसी कोशिकाएँ जो आंतर कर्ण में श्रवण संबंधी ग्राहकांग का काम करती हैं।

Hallucination
विभ्रांति
प्रत्ययमूलक अनुभवों या ऐंद्रिय कल्पना को वास्तविक प्रत्यक्ष समझ कर उसका मिथ्या निरूपण करने की अपसामान्य मानसिक घटना जो यदा-कदा सामान्य व्यक्‍तियों में भी देखने में आती है। विभ्रांति में प्रत्यक्षण इस सीमा तक मिथ्या होता है कि इंद्रिय विशेष से संबद्ध कोई भी उद्दीपन न होने पर भी व्यक्‍ति को उस इंद्रिय से संबद्ध प्रत्यक्षों की कल्पना-मूलक अनुभूति होती है।

Hallucinosis
विभ्रांतिशील
एक प्रकार का विभ्रांतिमय मनोविकार जिसमें रोगी की चेतना या उसके अन्य मानसिक विन्यास या परिवेश में कोई विकृति नहीं होती।

Halo effect
परिवेश प्रभाव
किसी व्यक्‍ति के किसी और विशेषक का मूल्यांकन करते समय उसके किसी खास विशेषक या उसके बारे में बनी सामान्य धारणा से प्रभावित होने की प्रवृत्‍ति।

Halving method
अर्धार्ध प्रणाली, अर्धीकरण-प्रणाली
विषयनिष्‍ठ ऐंद्रिय या संवेदी परिमाण और विस्तार की आनुपातिक मापनी तैयार करने की एक महत्वपूर्ण प्रणाली जिसके अनुसार किसी भी इंद्रिय से संबद्ध हर दूसरे उद्दीपन की तीव्रता और विस्तृति हर पहले मानक उद्दीपन की तीव्रता एवं विस्तृति से आधी रखी जाती है और हर मानक और अर्ध उद्दीपन के बीच के अंतर को एक-एक इकाई माना जाता है।

Haphalgesia
पीड़ातिसंवेदिता
खाल से कोई अनुत्‍तेजक पदार्थ के छू जाने पर भी पीड़ा की अनुभूति होना।

Haploid (cell)
अगुणित (कोशिका)
ऐसी कोशिका जिसमें साधारण देह-कोशिकाओं में पाए जाने वाले गुणसूत्रों से आधे गुणसूत्र होते हैं।


logo