logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)

Machine theory
मशीन सिद्धांत, यांत्रिकवाद
एक विचारधारा जिसके अनुसार मानसिक और दैहिक प्रक्रियाएँ मशीनवत् होती हैं और वे ऊर्जा के वितरण से निर्धारित न हो कर तंत्रिकीय स्थानीयकरण जैसे कुछ स्थिर कारकों से निर्धारित होती हैं।

Machlaenomania
स्त्रीमैसोकीयता
स्त्रियों में पाया जाने वाला एक प्रकार का काम-विकार जिसमें वे अपने ही को पीड़ा पहुंचाकर उससे कामतुष्‍टि या आनंद का अनुभव करती हैं।

Macrocephaly
दीर्घकपालीयता
किसी अंत:स्रावी ग्रंथि की अपक्रिया आदि कारणों से सिर का असाधारण रूप से बड़ा हो जाना जिसके साथ साथ व्यक्‍ति में प्राय: मानसिक न्यूनता भी पाई जाती है।

Macroesthesia
बृहदाभासी अपसंवेदिता
एक प्रकार की तंत्रिकीय विकृति जिसमें व्यक्‍ति को हथेली पर रखी चीज भी असाधारण रूप से बड़ी लगती है।

Macroglossia
बृहज्‍जिह्वा
मंगोलीय मानसिक न्यूनता की एक प्रमुख दशा जिसमें व्यक्‍ति की जीभ इतनी ज्यादा लम्बी हो जाती है कि वह ठीक से बोल भी नहीं पाता।

Macrographia
बृहल्लेखन
असाधारण रूप से बड़ा लिखना जैसा कि कुछ तंत्रिका-तापीय और मनस्तापीय रोगियों की अलंकृत लेखनशैली में देखने में आता है।

Macrogyria
बृहत्कर्णकता
प्रमस्तिष्कीय संवलनों की या कर्णकता की सदोष संरचना जिसमें वल्कुट में बहुत कम और चौड़ी-चौड़ी लहरियां होती हैं।

Macroproposition
वृहद्वाक्यांश
वह अभिकथन आग्रहिता जो किसी पाठ्य के अर्थ के सार का प्रतिनिधित्व करे।

Macropsia
वृहद् वीक्षा दोष
एक प्रकार का दृष्‍टि-विकार जिसमें रोगी को सभी वस्तुएँ अपने सामान्य आकार से बहुत बड़ी दिखाई पड़ती हैं।

Maintenance rehearsal
अनुरक्षक पूर्वाभ्यास
अल्प कालिक अथवा कार्यकारी स्मृति के अंतर्गत आंतरिक वाचाभ्यास द्वारा सूचना की पुनरावृत्‍ति।


logo