logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)

Dancing mania
नृत्योन्माद
एक प्रकार का मनोविकार जिसमें व्यक्‍ति प्राय: नृत्य जैसी क्रियाएँ या गतियाँ करता रहता है।

Dark adapted eye
तमानुकूलित नेत्र
कुछ देर तक सामान्य प्रकाश में रहने और फिर उससे हट जाने पर आंख की ऐसी परिवर्तित दशा जिसमें धूमिल उद्दीपन भी अत्यंत प्रभावकारी या प्रकाशमय लगे।

Dark field illumination
अंधक्षेत्र दीप्‍ति
नेत्र संबंधी उपकरणों में (विशेषकर सूक्ष्मदर्शी यंत्र में एक प्रकार की दीप्ति या चमक-विशेष जिसमें दृश्य पदार्थों को अदीप्‍त या चमकहीन पृष्‍ठभूमि में प्रतिवर्तित या विवर्तित प्रकाश द्वारा (जो सामान्यतया दाईं या बाईं ओर से आता है) देखा जाता है।

Darwinism
डार्विनवाद
मनोविज्ञान में डार्विनवाद व्यावहारिक दृष्‍टि से कार्यवाद का समानार्थी है और इसमें व्यवहार की अनुकूलनमूलक उपयोगिता पर बल दिया जाता है।

Data
प्रदत्त
सार्वजनिक रूप से सत्यापनीय निरीक्षण

Data driven process
प्रदत्त चालित प्रक्रम
संरूप प्रत्यभिज्ञा एवं स्मृति कूटसंकेतन की अवधि में सांवेदिक स्मृति में घटित, आगत प्रदत्त (किनारे, रेखाएँ इत्यादि) का विश्‍लेषण। संप्रत्‍यय चालित प्रक्रम के विपरीत इसे तल-शीर्ष प्रक्रम भी कहते हैं।

Day dreaming
दिवास्वप्न
दमित या भग्न अभिलाषाओं की विमार्गी या अनुचित संतुष्‍टि के प्रयास में व्यक्‍ति का जाग्रत अवस्था में विविध अनियंत्रित स्वैर कल्पनाओं, मन तरंगों या निष्प्रयोजन चिंतन में ही डूबे रहना। मनोविदलता में दिवास्वप्न वास्तविकता का स्थान ले लेते हैं।

Daymare
दिवाभय
दिन में व्यक्‍ति की तीव्रभयग्रस्त एवं दुश्‍चिंताग्रस्‍त अवस्था जिसे किसी आसन्न आक्षेपी विकार या किसी अन्य आंगिक विकृति का पूर्व सूचक माना जाता है।

DDD theory
दुर्बलता पराश्रिता विभीषा सिद्धांत
बलात् मतपरिप्रवर्तन को स्पष्‍ट करने वाला एक सिद्धांत जिसके अनुसार शारीरिक-मानसिक दुर्बलता (दु.) दूसरों पर आश्रित रहने की प्रवृत्‍ति पराश्रिता (प.) और मन में क्रियाशील विभीषा (वि.) की भावनाओं के कारण व्यक्‍ति पूरी तरह टूट जाता है और मत परिवर्तन के लिए उत्पीडक़ द्वारा दिए गए सुझावों का प्रतिरोध नहीं कर पाता।

Death instinct
मुमूर्षा, मरण-प्रवृत्‍ति
फ्रायड के अनुसार एक प्रकार का प्राथमिक आवेग जिसका लक्ष्य जैव एककों को नष्‍ट करके उनको उनकी आदिम अजैव स्थिति में लाना जो अपचयात्मक प्रवृत्‍ति का सूचक है और मानसिक पक्ष में यह एक ऐसा अंतर्नोद है जिसका लक्ष्य सदा विध्वंस करना और दूसरों को पीड़ा पहुँचाना होता है और जो अंतत: आक्रामक रूप धारण कर लेता है।


logo