logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)

Quale
पुरोगुण
ऐसा कोई संवेदन या अनुभव जिसका अन्वेषण उसके संदर्भ, संबंध या सार्थकता को जाने बिना ही वह जिस रूप में हो उसी रूप से किया जाय।

Quartile
चतुर्थक
वह बिंदु जिससे किसी क्रमपूर्वक विन्यस्त समूह को चार भागों में बांटा जाता है।

Quasi experiment
अर्धप्रयोग
ऐसा इद्रियानुभविक अध्ययन जिसमें अपूर्ण नियंत्रण के साथ प्रायोगिक अध्ययन किया जाता है।

Quiescence
निश्‍चलता
अनुभूति विषयक युट की त्रिविमीय योजना में उत्‍तेजना की अनुभूति के विपरीत विश्रांति की अनुभूति।


logo