logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)

Pain principle
पीड़ा सिद्धांत
मनोविश्‍लेषणवाद के एक सिद्धांत के अनुसार हर व्यक्‍ति में मृत्यु या दुख भोगने की एक अचेतन इच्छा।

Pain spot
पीड़ास्थल
त्वचा पर ऐसे स्थल या बिंदु जो पीड़ा के प्रति अत्यंत संवेदनशील होते हैं जिनसे हमें पीड़ा का अनुभव होता है।

Paired associate learning
युग्मित सहचर सीखना
एक विशिष्‍ट उद्दीपन-अनुक्रिया शृंखला यानी की दो चीजों को एक साथ सीखने का एक ऐसा प्रक्रम जिसमें पात्र को कोई विशिष्‍ट शब्द, अक्षर, संख्या आदि के सामने आने पर अपेक्षित शब्द, अक्षर या संख्या अवश्य बतानी होती है, यानी उसे अनेक बार प्रस्तुत दो-दो उद्दीपनों के प्रति एक साथ एक ही अनुक्रिया करना सीखना होता है ताकि बाद में उनमें से किसी एक उद्दीपन के प्रस्तुत किए जाने पर वह अनायास ही दूसरे उद्दीपन के प्रति भी अपेक्षित अनुक्रिया कर सके।

Paired associates
युग्मित सहचर
सीखने के प्रयोगों में प्रयुक्‍त किए जाने वाले शब्दों या निरर्थक वाक्यांशों के जोडे़।

Paired distinctiveness
युग्मित विभेदनशीलता
भ्रामक सहसंबंध जिसमें पदों को समरूपता के आधार पर एक साथ देखा जाता है क्योंकि वे कुछ असाधारण विशेषता रखते हैं।

Paleoatavistic qualities
पुरापूर्वजात्मक गुण
जी. हॉल के अनुसार मनोवैज्ञानिक विकास किसी प्रजाति विशेष के सांस्कृतिक इतिहास का पुनरावर्तन होता है। बाल्यावस्था और किशोरावस्था में बर्बर, अशिष्‍ट, जंगलीपन आदि से भरे व्यवहार के अनेक उदाहरण इस तथ्य की पुष्‍टि करते हैं। यह मत हैकेल के पुनरातर्वन सिद्धांत पर आधारित है।

Paleopsychology
पुराजीवमनोविज्ञान
युंग के अनुसार विकास की पूर्वावस्थाओं से चली आ रही गहन आदिम मूल मनोवृत्‍तियों और आद्य मानस प्रतिमाओं की विशिष्‍टताओं का व्‍यवस्‍थित अध्ययन।

Palikinesis
गत्यावृत्‍ति
विविध शारीरिक गतियों की अनैच्छिक और एक सी पुनरावृत्‍ति जिसे तानप्रतिष्टंभ और कभी कभी दीर्घकालीन मस्तिष्क शोथ भी में देखा जा सकता है ।

Palilalia
शब्‍दवृत्‍तिता
शब्दों और वाक्याशों की निरर्थक और विकृतिमूलक पुनरावृत्‍ति जो तानप्रतिष्टंभी रोगी किया करते हैं।

Palinlexia
पश्‍चगामी पाठिता
विपरीत दिशा में पढ़ने का दोष, जैसे पठन को नठप पढ़ना।


logo