logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)

Object cathexis
वस्तुभावाभिनिवेश
अ. लिबिडो का मूल कामोद्देश्य से हट कर ऐसे पदार्थों की ओर उन्मुख हो जाना जिनका कामभावना या काम तुष्‍टि से सीधा संबंध न हो। ब. व्यापक और सामान्य रूप से, लिबिडों का किसी भी व्यक्‍ति या पदार्थ पर केंद्रित होकर उसे ही अपना प्रेम पात्र चुन लेना।

Object concepts
वस्तु संप्रत्यय
वे संप्रत्‍यय जो नैसर्गिक अथवा जैविक संप्रत्‍ययों एवं मानव निर्मित वस्तुओं अथवा शिल्पतथ्यों को संदर्भित करते है।

Object libido
वस्‍तुकेंद्रित लिबिडो
बाह्य पदार्थों, व्यक्‍तियों आदि पर ही केंद्रित लिबिडो। इसे ‘अहम्’ का कार्य माना जाता है।

Object permanence
वस्तु स्थैर्य
किसी वस्तु का स्थाई इकाई के रूप में प्रत्‍यक्षण जो दृष्‍टि से ओझल होने पर भी बना रहता है।

Object fitting test
वस्तु आसंजन परीक्षण
एक प्रकार का बुद्धि या निष्पादन परीक्षण जिसमें पात्र को किसी पदार्थ के विभिन्न अव्यवस्थित भागों को उनके स्थानक्रम में यथाशीघ्र बैठाकर अपेक्षित आकृति बनानी होती है।

Objective psychology
वस्तुनिष्‍ठ मनोविज्ञान
मनोविज्ञान की एक विचारधारा जिसमें भौतिक रूप से मापनीय व्यवहार के अध्ययन को ही मनोविज्ञान की विषयवस्तु माना जाता है और अंतर्निरीक्षण द्वारा प्राप्‍त सामग्री को महत्व नहीं दिया जाता।

Oblique muscle
तिर्यक् पेशी
नेत्र पेशियों का एक जोड़ा जिनसे नेत्रगोलक को ऊपर और नीचे घुमाया जा सकता है।

Obsession
मनोग्रस्ति
मानसिक क्रिया की कोई भी अबौद्धिक, अनर्गल, अवास्तविक और अनियंत्रणीय अवस्था जिसमें व्यक्‍ति के मन में कोई परेशान करने वाली निर्मूल दुश्‍चिंता या भयमूलक विचार लगातार मौजूद रहता है।

Obsessional neurosis
मनोग्रस्तिज तंत्रिकाताप
मनोग्रस्तिमूलक विचारों और कार्यों से युक्‍त तंत्रिका ताप।

Obsessive-compulsive reaction
बाध्यता-मनोग्रस्ति प्रतिक्रिया
एक प्रकार का तंत्रिकातापीय व्यवहार जिसमें व्यक्‍ति दुश्‍चिंता, अवांछित, अनर्गल और अनियंत्रणीय विचारों से ग्रस्त रहता हुआ बार बार एक ही तरह की असंबद्ध, अवांछित और अनियंत्रणीय शारीरिक क्रियाएं करता रहता है।


logo