logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)

Fables test
आख्यायिका परीक्षण
एक प्रकार का परीक्षण जिसमें परीक्ष्‍यमाण को उसे सुनाई गई कहानी की व्याख्या करनी होती है और यह बताना होता है कि उस कहानी से उसे क्या शिक्षा मिलती है।

Face-ism
रूपवाद
संचार माध्यमों द्वारा पुरुष के सिर को अधिक और शरीर को कम प्रमुखता, किंतु इसके ठीक विपरीत स्त्री के सिर को कम और शरीर को अधिक प्रमुखता से चित्रित करना।

Factor analysis
कारक विश्‍लेषण
किसी परीक्षण के अन्‍य चरों से सहसंबंधों का अध्ययन करके उस परीक्षण के मूल आशय की जाँच करने की एक व्यवस्थित प्रणाली जिसमें अन्वेषक एक ही व्यक्‍ति को अनेक परीक्षण देता है और उनके प्राप्ताकों और विभिन्न प्राप्तांक सहसंबंधों को सांख्‍यिकीय ढंग से व्याख्या करके यह पता लगाने का यत्‍न करता है कि अमुक परीक्षण से अनेक विशिष्‍ट योग्यताओं का विश्वस्त माप संभव है या नहीं, परीक्षणों में कुछ संशोधन करके कुछ अन्य गौण योग्यताएँ भी मापी जा सकती हैं या नहीं और अंत में इसके द्वारा वह विभिन्न परीक्षणों में अलग अलग नाम से दी गई एक ही योग्यता के मापने से उत्पन्न भ्रांतियों को भी दूर करने की कोशिश करता है।

Fallacy
तर्कदोष
त्रुटिपूर्ण युक्‍ति।

False consensus effect
मिथ्या सहमति प्रभाव
अपने व्यवहार को वास्तविकता से अधिक सामान्य देखना।

False exclusion
मिथ्या अपवर्जन
किसी परीक्षणाधीन समूह पर कोई विशेष मानक या निकष अनुप्रयुक्‍त करके उस समूह में से कुछ व्यक्‍तियों को गलत ढंग से छोड़ देना या निकाल देना।

False negative
मिथ्या अपवर्जित
किसी परीक्षणाधीन समूह पर कोई विशेष मानक या निकष लागू करके उस समूह में से छोड़ दिए गए व्यक्‍तियों की संख्या या उनका अनुपात।

False verbal memory
मिथ्या शाब्दिक स्मृति
वह स्मृति भ्रम जो लक्ष्य शब्द से अति संबंधित शब्‍दों की सूची के अध्ययन के पश्चात उस शब्द के भ्रामक स्मरण से उत्पन्न हो।

Familiarity
परिचितता
जैसे-जैसे हम किसी उद्दीपक से अधिक परिचित होते हैं उससे हम अधिक सहज महसूस करते हैं तथा अधिक पसंद करते हैं।

Family resemblance
कुटुंब समरूपता
कुटुंब की वह संरचना जिसकी विशेषताएं कुटुंब के अधिकांश सदस्‍यों में न्‍यूनाधिक रूप से पायी जाती हैं।


logo