logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)

Gain-loss hypothesis
लाभ-हानि परिकल्पना
एक विरोधाभास जिसमें उन व्यक्‍तियों को अधिक पसंद करना जो प्रारंभ में नापसंद और बाद में पसंद करता है; और उन्हें कम पसंद करना यदि इस पसन्द का क्रम विपरीत हो जाए।

Galvanic nystagmus
गैल्‍वेनिक घूर्णन
सिर के बहुत भीतर विद्युतधारा प्रवाहित करने से सिर या आखों का कभी धीरे-धीरे और कभी जल्‍दी-जल्‍दी अनायास ही इधर-उधर घूमना।

Galvanic skin response
गैल्वेनिक त्वक् अनुक्रिया
संवेग या कुछ अन्य दशाओं में त्वचा की वैद्युत प्रतिरोध क्षमता में होने वाले परिवर्तन।

Galvanometer
गैल्‍वेनोमापी
विद्युतधारा की शक्‍ति को मापनेवाले उपकरणों का एक वर्ग विशेष।

Galvanotropism
विद्युदनुवर्तन
किसी भी विद्युत् उद्दीपन के प्रति होने वाली भावात्मक या अभावात्मक सहज अनुक्रिया।

Gamblers fallacy
जुआरी भ्रांति
वह भ्रामक विश्‍वास कि भविष्‍य की घटनाओं के परिणाम पूर्व की घटनाओं के परिणामों से निरपेक्ष नहीं होगे।

Gamete
युग्मक
स्त्री या पुरुष कोशिका में से कोई एक जिसके दूसरी कोशिका से मिलने पर नए जीव का निर्माण होता है।

Gamma hypothesis
गामा परिकल्‍पना
डनलप द्वारा ऐसी अनुक्रिया-विशेष के लिए प्रयुक्‍त शब्द जिसका समान परिस्थितियों में समान अनुक्रिया की पुनरावृत्‍ति पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता।

Gamma movement
गामा गति
उस आकृति में भी सिकुड़ने या फैलने की सी गति का आभास जिसे पात्र के सामने अकस्मात प्रस्तुत किया गया हो या सामने से हटा लिया गया हो या जिसकी चमक घटा या बढ़ा दी गई हो।

Gamogenesis
युग्मक जनन
दो युग्मकों के मिलने से होने वाली प्रजनन क्रिया।


logo