logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)

Yellow spot
पीतस्थल
मनुष्य के दृष्पिटल के केंद्रीय क्षेत्र में लगभग 2 मिलीमीटर व्यास का पीला क्षेत्र।

Yerkes-Bridges scale
यर्क्स-ब्रिजेज मापनी
बिने मापनी का अमरीकी दशाओं के अनुरूप व्यनुकूलन जिसमें 20 परीक्षण होते हैं, इनमें से 19 बिने मापनी के हैं।

Young-Helmholtz theory
यंग-हेल्मोल्स सिद्धांत
वर्णदृष्‍टि संबंधी एक सिद्धांत जिसके अनुसार प्राथमिक वर्ण केवल तीन (लाल, हरा और नीला) होते हैं और दृष्‍टिपटल में विशेष रूप से इन्हीं की तरंग लंबाइयों के प्रति अनुक्रिया करने वाले तीन प्रकार के शंकु होते हैं। पीला रंग लाल और हरे रंग के तंतुओं के एक साथ सक्रिय होने का परिणाम माना जाता है।


logo