logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)

Tabes dorsalis
पृष्‍ठरज्‍जुक्षय
मेरुरज्जु के पीछे के भाग का ह्रास होना जिसके कारण पेशीय असंवेदन और गतिभ्रंश हो जाता है।

Tachistoscope
टेचिस्टोस्कोप
चित्रों, अक्षरों आदि दृश्य सामग्री को क्षणमात्र (आमतौर से 1/10 सेकंड) तक दिखाने वाला एक उपकरण जिसका प्रयोग प्रत्यक्ष और सीखने आदि से संबंधित प्रयोगों में किया जाता है।

Tachycardia
द्रुतनाड़ी
दिल के बहुत तेजी से धडक़ने की दशा।

Tachylalia
क्षिप्रोच्चारण
एक प्रकार का वाग्विकार जिसमें व्यक्‍ति इतनी जल्दी-जल्दी और अनवरुद्ध गति से बोलता है कि कुछ समझ में ही नही आता। यह प्राय: अधीर व्यक्‍तियों का एक लक्षण होता है।

Tactometer
स्पर्शमापी
खाल पर कोई नुकीली चीज रखने पर होने वाली संवेदिता को मापने का उपकरण।

Talion principle
प्रतिकार सिद्धांत
अंतरामानसिक व्यवहार के क्षेत्र में प्रतिशोध-भावना की क्रियाशीलता की प्राक्कल्पना जिसमें ऐसा माना जाता है कि इड के दमन के विरोध में और पराहम् नैतिक अपेक्षाओं के उल्लंघन के विरोध में प्रतिकार करता है।

Tanyphonia
क्षीणस्वरता
स्वर पेशियों में अत्यधिक तनाव के कारण आवाज का अत्यंत पतला, धीमा, दुर्बल और धातु के स्वर सा हो जाना।

Tarantism
नृत्योन्माद
सत्रहवी शती में तरन्तुला मकड़ी के काटने से उत्‍पन्‍न समझा जाने वाला एक प्रकार का मनोविकार जिसका प्रमुख लक्षण है अत्यधिक उत्साह या अपतंत्रिकीय उत्‍तेजना।

Taste buds
स्वाद कलिकाएं
मुंह के अंदर स्थित स्वादेद्रिंय के तंत्रिकांत्य जिनसे विभिन्न प्रकार के स्वादों का बोध होता है।

Taxis
अनुचलन
किसी गतिशील जीव या जैविक पदार्थों का उद्दीपन के स्रोत की ओर अनायास ही जाना या अनायास ही विमुख होना।


logo