logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)

Katasexual
अपकामुक
एक प्रकार का विकृत काममूलक आचरण जिसमें व्यक्‍ति मृत या अवमानवीय जीवों के साथ कामाचार करता है।

Kata-thermometer
कैटा थर्मोमीटर
वायुगति को मापने का एक उपकरण।

Keratometer
स्‍वच्‍छपटलमापी
काँर्निया की वक्रता को मापनेवाला एक उपकरण। ब. काँर्निया के व्यास को मापनेवाला एक उपकरण।

Keratoscope
स्‍वच्‍छपटलदर्शी
एक गोल सफेद चक्र जिसमें अनेक काले वृत्त बने होते हैं और जिसके बीचों-बीच एक छेद होता है जिसमें से परीक्षक परीक्षणाधीन आंख के कार्निया पर पड़ने वाली छेद की परछाई देखता है। इस प्रतिबिंबित प्रतिमा की विकृति से कार्निया की सतह की विकृति का पता चलता है।

Kinephantom
गतिभ्रम
छाया गति का एक भ्रम जिसमें चलती वस्तुओं की छाया उल्टी ओर चलती दिखाई पड़ती है, जैसे किसी पहिए के अरे।

Kinesics
गतिकी
शारीरिक संप्रेषण का भाषाविज्ञान।

Kinesimeter
गतिसंवदेनमापी
गतिपरक संवेदनों की सीमा को मापनेवाला एक उपकरण।

Kinesiology
पेशीगतिविज्ञान
पेशियों और शरीर के जोड़ों की यंत्रवत् गतियों का विधिवत अध्ययन।

Kinesis
गतिक्रम
पेशीय संकुचन के कारण शरीर के किसी भी अंग में हरकत होना।

Kinesthesia
गति संवेदन
शारीरिक गतियों का संवेदन जो पेशीय ऊतकों, जोड़ों और कंडराओं में स्थित विशिष्‍ट ग्राहकांगों के उद्दीपन से होता है।


logo