logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)

Acatamathesia
दु:परिसंवेदिता, अर्थग्रहण-असामर्थ्‍य
1. दृष्‍टिगत वस्तुओं या स्थितियों को भली भांति न समझ पाना। 2. भाषा के अभिप्राय को समझने की असमर्थता।

Acataphasia
वाक्यरचना असामर्थ्‍य
एक प्रकार का संवेदी वाचाघात जिसके कारण बोलचाल की भाषा में शब्दों को समुचित रूप से संगठित कर वाक्य रचना करने में व्‍यक्ति असमर्थ होता है।

Acathexis
रागाभाव; भावाभिनिवेशहीनता
1. लिबिडो या मन:शक्‍ति की किसी विशेष वस्तु पर केंद्रित न होने की प्रवृत्‍ति या स्थिति। 2. किसी पदार्थ, विचार या कार्य में भावात्मकता का अभाव। 3. किसी अंतर्नोद और लक्ष्य में संबंध का अभाव।

Acathisia
अनिषदता
बैठे रह सकने की असमर्थता; हिस्टीरिया के कुछ रूपों का एक लक्षण।

Accentuation effect
आधातन प्रभाव
एक वर्ग समूह के अन्तर्गत लोगों में समानताओं एवं भिन्न वर्ग-समूहों के लोगों के बीच असमानताओं का अति आकलन।

Accentuation principle
आधातन सिद्धांत
वर्गीकरण से संबद्ध माने जाने वाले आयामों पर वर्गीकरण समूहांतर्गत प्रत्यक्षीकृत समानताओं एवं भिन्न समूहों के बीच असमानताओं को अतिरेक प्रदान करता है। यह प्रभाव तब और अधिक उत्पन्न होता है, जब वर्गीकरण अथवा आयाम आत्मगत महत्व, प्रासंगिकता एवं मूल्य वाले होते हैं।

Accessibility
अभिगम्‍यता
मन में पहले से स्थित संवर्गो या मनोबंधों के प्रत्याह्वान में सरलता ।

Accessory sense
सहायक संवेदनांग
शरीर के किसी अवयव के प्रभावशाली ढंग से कार्य करने में सहायक किसी इंद्रिय की वे समस्त कोशिकाएं और ऊतक जो स्वयं उस अवयव की अभिवाही तंत्रिकाओं या विशेष ग्राहक कोशिकाओं के अंग नहीं होते।

Accidental error
आकस्‍मिक त्रुटि
किसी माप के वास्तविक मान से अपूर्वकथनीय विचलन। जिस वस्तु को मापा जाता है उसके अनेक बार के मापों के माध्य को वास्तविक मान कहा जाता है। सभी नियंत्रणीय कारकों को हटाकर या उनके लिए गुंजाइश छोडक़र भी माध्य से जो भेद होता है वह सांयोगिक त्रुटि है।

Acclimation (acclimatization)
पर्यनुकूलन
लगातार मिलने वाले किसी उद्दीपन के प्रति अनुकूलन; नवीन सामाजिक परिस्थितियों के साथ मानसिक और सामाजिक समायोजन।


logo