logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)

Amnesia
स्मृतिलोप, समृतिभ्रंश
1. स्मरणशक्‍ति का अभाव अथवा विगत अनुभवों को याद रखने या पुरनरभिव्‍यक्‍त करने की असमर्थता। 2. किसी प्रकार की रुग्णता, आघात या संवेगों के दमन आदि के कारण अपने ही विगत जीवन की घटनाओं को याद न कर पाना।

Amphierotism
द्विलिंगी भावना
1. स्त्री या पुरुष दोनों ही के प्रति कामुक प्रतिक्रियाएं करने या काम भाव रखने की चित्‍तवृत्‍ति। 2. एक ऐसी अवस्था जिसमें कोई व्यक्‍ति यह अनुभव करता है कि उसमें स्त्री पुरुष दोनों ही की काम प्रवृत्‍तियां मौजूद हैं।

Amphigenous inversion
उभयलिंगी व्युत्‍क्रमण
एक ऐसी स्थिति जिसमें व्यक्‍ति स्त्री या पुरुष दोनों में से किसी से भी काम संबंध रखना स्वीकार कर ले।

Amusia
संगीतबोध अक्षमता
एक प्रकार का मनोविकार जिसमें व्यक्‍ति धुनों या सुरों को या तो पहचान न पाए या फिर धुनें बजाने में असमर्थ रहे।

Amygdala
एमिग्‍डेला/गलतुण्डिका
प्रमस्तिष्क की एक गहन संरचना अथवा लिम्बिक सिस्टम का एक भाग जो स्मरणशक्‍ति और संवेगों में सक्रिय होता है।

Anabolism
चय
शरीर के क्रियाशील ऊतकों में जैविक संरचनाओं के संश्लेषण अर्थात् जीवद्रव्य के निर्माण और अनुरक्षण की प्रक्रिया।

Anacroasia
वाक्-अबोधिता
एक प्रकार का प्रमस्तिष्कीय क्षतिजन्य वाचाघात जिसमें रोगी उच्चरित भाषा यानी दूसरों द्वारा बोले गए शब्दों आदि को नहीं समझ पाता किंतु इसी को लिखित रूप में देखने पर समझ लेता है।

Anaglyph
द्विर्णी त्रिविमचित्र
दो पूरक रंगों से बना चित्र जिस में लाल रंग वाले भाग को उसके विरोधी हरे रंग वाले दूसरे भाग पर इस प्रकार आरोपित किया जाय कि लाल और हरे रंग की ऐनकों से देखने पर वह त्रिविम चित्र जैसा लगे।

Anaglyptoscope
त्रिविमचित्रदर्शी, एनाग्लिप्टोस्कोप
1. परिप्रेक्ष्य पर छाया के प्रभावों के महत्व को दिखाने के लिए प्रयुक्‍त एक उपकरण जिसके माध्यम से किसी वस्तु पर प्रकाश जिस दिशा से पड़ता दीखता है उधर से न पड़कर विपरीत दिशा से पड़ता है और वस्तु उभरी हुई दिखाई पड़ती है जिसके कारण परिप्रेक्ष्य बिल्कुल उलटा लगता है। 2. द्विवर्णी त्रिविमचित्र को देखने के लिए बनाई गई एक विशेष ऐनक।

Anagnosasthenia
क्लेशकर पठन
ऐसा तंत्रिकाताप जिसमें व्यक्‍ति को कुछ भी पढ़ना बड़ा कष्‍टप्रद लगे।


logo