logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)

Zoomorphism
पशुत्वारोपण
मानवीय व्यवहार की व्याख्या पशु व्यवहार के रूप में करना; तुलनात्मक मनोविज्ञान से प्राप्‍त सामग्री का अनुप्रयोग बिना सोचे- समझे मानवीय व्यवहार पर करना।

Zoophilia
पशु-अनुरक्‍ति
पशुओं के प्रति अत्‍यधिक लगाव

Zoophobia
पशुभीति
पशुओं से निर्मूल और असंगतभय लगना।

Zoopsia
पशुरूप भ्रम
ऐसी विभ्रांतियाँ जिनमें रोगी यह कल्पना करता है कि उसे पशु दिखाई दे रहे हैं।

Z-score
जेड प्राप्‍तांक, ज़ेड स्‍कोर
एक प्रकार का मानक प्राप्तांक जिसमें औसत या माध्य से मूल प्राप्तांकों के विचलनों को वितरण के मानक विचलन के रूप में व्यक्‍त किया जाता है।

Z-test
ज़ेड परीक्षण, ज़ेड टेस्‍ट
एक प्रकार का प्रक्षेपी-परीक्षण जिसमें तीन चित्र होते हैं जिन्हें पात्र को बारी-बारी से पर्दे पर दिखाया जाता है: ये चित्र सादे, रंगीन और रिबन में कटे हुए होते हैं। पात्र रोर्शाक द्वारा नियत ढंग से उनके प्रति अनुक्रिया और उनकी व्याख्या करते हैं।

Zygote
युग्मनज
निषेचित अंडाणु।


logo