logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)

Alzheimer’s disease
अल्जाइमर रोग
वास्तविक वृद्धावस्था के पहले ही यदाकदा होने वाला एक प्रकार का मनोभ्रंश जिसमें व्यक्‍ति को विशेष रूप से स्‍मृति से संबंधित कठिनाईयाँ होती हैं। इसका पता अलजाइमर द्वारा 1906 में लगाया गया।

Amaurotic idiocy
अंधतामय जड़ता
एक प्रकार का जन्मजात उग्र मानसिक अवमंदन जो दृक् कोशिका में वसा के असामान्य संचय के कारण होता है जिसके कारण व्यक्‍ति में अंधापन और पेशीय दुर्बलता आ जाती है।

Ambivalence
द्वैधवृत्‍ति, उभयभाविता
1. किसी वस्तु या व्यक्‍ति के प्रति मन में एक साथ ही अनुकूल और प्रतिकूल दोनों प्रकार की परस्पर विरोधी भावनाओं का होना। 2. इस बारे में अनिश्चय कि कब किस मार्ग, दृष्‍टिकोण, व्यवहार या अभिवृत्‍ति का अनुसरण किया जाए।

Ambiversion
उभयमुखता
पूरी तरह से आत्मलीन और बाह्य परिस्थितियों से अछूता बने रहने की और बाह्य परिस्थितियों में ही लीन रहकर आत्मविमुख होने की दो उग्र प्रवृत्‍तियों की मध्यवर्ती प्रवृत्‍ति जो व्यक्‍तित्व के लिए संतुलनकारी होती है।

Amblyopia
दृष्‍टिमंदता
मादक पदार्थों और कुछ विषैली दवाओं का ज्यादा सेवन करने या वर्णांधता से होने वाला एक प्रकार का दृष्‍टि विकार जिसमें आंख की संवेदनशीलता कम हो जाती है।

Amblyoscope
ऐंब्लियोस्कोप, मंददृष्‍टिदर्शी
1. दो त्रिविमीय प्रतिमाओं के पारस्परिक मिलनबिंदु का निर्धारित और नियंत्रित करने वाला उपकरण। 2. मंददृष्‍टि वाले व्यक्‍ति को भी चाक्षुष प्रक्रिया में प्रशिक्षित कर सकने का एक उपकरण।

Amentia
दुर्बलमनस्कता
जन्म से ही असामान्य बौद्धिक विकास की अवस्थाओं अथवा बौद्धिक क्षमता के प्रारंभिक विकास के अभाव का द्योतक शब्द।

Ametrometer
अपदृष्‍टिमापी
देखने के समय आंख में जाने वाली किरणों के अपवर्तन के दोष को मापने का एक उपकरण।

Ametropia
अपदृष्‍टिता
आंख के किसी भी प्रकार के नियमित अपवर्तन दोष, जैसे भेंगापन, निकटदृष्‍टि आदि के लिए प्रयुक्‍त एक सामान्य शब्द।

Amimia
इंगन-असमर्थता
एक प्रकार का भाषा-विकार जिसमें व्यक्‍ति अभिव्यंजक या सार्थक हाव-भाव नहीं कर पाता।


logo