logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)

Allopsyhic delusion
परमानसिक भ्रमासक्‍ति
व्‍यक्‍ति अपने विद्वेष या कुसमायोजन का प्रक्षेपण दूसरों पर करने तथा यह समझने का असामान्‍य हठ कि उसके साथ जो कुछ हो रहा है वह अन्य लोगों की इच्छाओं या प्रभाव के कारण हो रहा है।

All-or-none law
पूर्ण-या-शून्य नियम
किसी संवेदी अंग के उत्तेजित होने पर किसी अकेली तंत्रिका कोशिका का तीव्रतम प्रतिक्रिया करना या फिर बिल्कुल भी प्रतिक्रिया न करना, चाहे संबद्ध उद्दीपन कितना ही तीव्र क्यों न हो।

All-or-none response
पूर्ण-या-शून्य अनुक्रिया
मनोविश्लेषण का यह सिद्धांत कि हमारी मूलप्रकृति-प्रेरित प्रतिक्रियाओं की तीव्रता उत्तरोत्तर क्रमिक रूप से कम ज्यादा नहीं होती वरन् मूल प्रवृत्‍तियां या तो अपने पूर्ण आवेग से प्रतिक्रियाएं करती हैं या बिल्कुल निष्‍क्रिय रहती हैं।

Allotropic type
परानुवर्ती प्ररूप
दूसरे क्या सोचते हैं, क्या करते हैं या उनका क्या अभिप्राय होता है इसी पर जरूरत से ज्यादा ध्यान देकर अपनी कार्यदिशा निर्धारित करनेवाला व्यक्‍ति।

Alpha test
अल्फा परीक्षण
सेना में भर्ती के लिए रंगरूटों के समूह की सापेक्ष मानसिक-योग्यता जानने के लिए अमरीका की सेना द्वारा सन 1917-18 में प्रयुक्‍त एक मानसिक परीक्षणमाला जिसमें निम्न-लिखित क्षेत्रों से संबद्ध आठ योग्यता-परीक्षण शामिल हैं और जिनका उत्‍तरांकन मशीन द्वारा किया जाता है: अनुदेश अनुसरण, अंकगणितीय समस्याएं, व्यावहारिक निर्णय, पर्याय और विलोम, अव्यवस्थित वाक्य, अंक शृंखला पूर्ति, सादृश्य और सूचना या सामान्य जानकारी।

Alternate forms method
एकांतर प्रपत्र प्रणाली
किसी परीक्षण के एकांशों का संग्रह इस ढंग से किया जाना कि उनकी विषयवस्तु और संरचना किसी दूसरे परीक्षण के लिए किए गए एकांश-संग्रह से इतनी मिलती-जुलती हो कि दोनों परीक्षणों को अलग-अलग न माना जाकर उस सामग्री को एक ही परीक्षण का विकल्‍प रूप माना जाय।

Alternating personality
प्रत्यावर्ती व्यक्‍तित्व
1. चेतना से संबंधित एक प्रकार का विकार जिसमें किसी व्यक्‍ति, विशेषत: संसूचनशील व्यक्‍ति के स्पष्‍टत: दो या अधिक व्यक्‍तित्व बन जाते हैं और इनमें से किसी को भी दूसरे का ज्ञान नहीं रहता और ये व्यक्‍तित्व बारी-बारी से व्यक्‍ति पर हावी रहते हैं। 2. बहुव्यक्‍तित्व जिसमें अनेक चेतन अवस्थाएं एक साथ मौजूद न रहकर बारी-बारी से एक दूसरे का अनुसरण करती रहती हैं।

Alternation cycle
एकांतरण चक्र
एक प्रकार की व्यवहार- शृंखला जिसमें किसी एक उद्दीपन के प्रति सुनिश्‍चित संख्या में की गई एक प्रकार की अनुक्रिया क दूसरी अनुक्रिया ख का रूप लेती रहती है: जैसे क, क, क/ख, ख/क, क/ख, ख।

Altrigendrism
विलिंगी शुद्धमैत्री
स्त्री और पुरुष दोनों ही की परस्पर नैसर्गिक, हितकारी और अरतिक कामों में लगे रहने की प्रवृत्‍ति।

Altruism
परार्थवाद, परहितवाद
साथ में रहने वाले लोगों के साथ घटित होने वाला एक विशिष्‍ट प्रकार का सहायतापरक व्यवहार, जिसका कभी-कभी अधिक मूल्य चुकाना पड़ता है और जिसे बिना व्यक्‍तिगत लाभ की प्रत्याशा के संपन्न किया जाता है।


logo