logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)

Anagogic interpretation
गूढार्थ निरुपण
स्वप्न-विश्‍लेषण का एक सिद्धांत जिसके अनुसार स्‍वप्‍न शैशवकालीन इच्‍छाओं के संघर्ष के सूचक एवं अचेतन मन के प्रयत्‍नों तथा आदर्शमूलक इच्‍छाओं की अभिव्‍यक्‍ति होते हैं।

Anal character
गुद लक्षण
मलोत्सर्ग का नियमन करना सीखते समय बच्चे की बनी आदतों, अभिवृत्‍तियों और मूल्यों के कारण उसके व्यक्‍तित्व में परिलक्षित होने वाली विशेषताएं।

Anal eroticism
गुद-कामुकता
मनोविश्‍लेषणवाद के अनुसार मनोलैंगिक विकास की गुद अवस्था पर ही कामशक्‍ति या लिबिडो का स्थिरण हो जाने की स्थिति या प्रवृत्‍ति जिसमें व्यक्‍ति को गुदाप्रदेश में होने वाले संवेदनों और गुद लक्षणों के अनुसारण से ही सुख की अनुभूति होती है।

Anal stage
गुद-अवस्था
बालक के मनोलैंगिक विकास की दूसरी अवस्था जिसमें उसे गुद-प्रदेश और मलोत्सर्ग संबंधी प्रक्रिया में काम विषयक आनंद की अनुभूति होती है। मलत्याग और मलरोध दोनों ही से उसे सुख मिलता है। अभिभावकों के कठोर शौच प्रशिक्षण से उत्पन्न दुश्‍चिंता के कारण यह आंनद या सुख की अनुभूति जटिल रूपधारण कर गुद-लक्षण वाले व्यक्‍तित्व के रूप में प्रकट होती है।

Anal triad
गुद-त्रिक
फ्रायड के अनुसार शैशवावस्था और बाल्यावस्था में गुदीय अभिरुचियों को समायोजित और संतुलित न कर पाने से उत्पन्न गुद संबंधी विकार : आग्रह, कृपणता और थोथी व्यवस्थाप्रियता के लक्षण इसमें प्रकट हो सकते हैं।

Analeptics
व्यवसादक
केंद्रीय तंत्रिकातंत्र से अवसन्न या निष्‍क्रिय करने वाली औषधियों के प्रभाव को दूर कर तंत्रिकातंत्र को सामान्यत: अति उत्तेजित करने वाली औषधियाँ।

Analgesia
पीड़ा-असंवेदिता
शारीरिक पीड़ा को अनुभव न कर पाने की स्थिति अथवा पीड़ा की अनुभूति की असमर्थता।

Anality
गुदीयता
लिबिडो या कामशक्‍ति या मनोलैंगिक विकास में गुद-अवस्था या गुद-लक्षण की प्रमुखता या उसकी विद्यमानता।

Analogies test
सादृश्य परीक्षण
एक प्रकार का मानसिक परीक्षण जिसमें परीक्षार्थी को ऐसी एकांश शृंखला दी जाती है जो प्राय: शाब्दिक होती है, जिसमें प्रत्येक में तीन तीन उद्दीपक (क, ख, और ग) होते हैं और उसके बाद ऐसी अनुक्रिया (घ) करने को कहा जाता है जिसका ‘ग’ से उसी तरह का संबंध हो जिस तरह का ‘’ख’’ का ‘’क’’ से है। यानी ग-घ वैसा ही सादृश्य हो जैसा क-ख में हैं।

Analogue
तुल्‍यरूप, अनुरूप
वास्तविक वस्तु के सदृश करने वाली प्रविधि या मापक।


logo