logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)

Alienist
न्यायालयी मनश्‍चिकित्सक
मानसिक रोगों की चिकित्सा करने वाला, मनोरोग-विज्ञान की कानूनी समस्याओं का विशेषज्ञ चिकित्सक।

Allachesthesia
विस्थापित स्पर्शिता
त्वचा के उधीप्‍त स्थान से दूर उद्यीपन का संवेदन।

Allesthesia
अन्यत्रानुभूतस्पर्शिता
त्वचा के उद्दीप्त स्थान से अन्यत्र उद्दीपन का संवेदन।

Alley problem
वीथि समस्या
दूर से देखने पर समानांतर रेखाओं का परस्पर मिलते हुए प्रतीत होने की समस्या।

Allocentric perception
बाह्यकेंद्रिक प्रत्यक्षण
वस्तुओं को उनके लाक्षणिक रूप, उनके रूढ़ कार्य या प्रत्यक्षकर्त्ता की तात्कालिक आवश्यकताओं से उनके संबंध से अलग उनके अपने ही रूप में देखना।

Allochiria
विपार्श्‍वी संवेदिता
शरीर के जिस भाग को उद्दीप्त किया गया हो वहां स्पर्श या पीड़ा का संवेदन न होकर उसके ठीक उलटे भाग में उद्दीपन की अनुभूति होना।

Allochthonous behaviour
बहिर्हेतुज व्यवहार
किसी अन्य व्यवहार के कुंठित या बाधित हो जाने के कारण किया गया कोई और व्यवहार जो स्वत:स्फूर्त नहीं होता।

Alloerotism
परनिष्‍ठ कामुकता
रतिमूलक या काममूलक प्रवृत्‍तियों और क्रियाओं को अपने से हटाकर दूसरों पर केंद्रित करना।

Allophemy
अनभिप्रेत कथन
जो कुछ हमारे मन में है उसे न कहकर कुछ और कहना या लिखना।

Alloplasty
बाह्मानुकूलता
एक प्रक्रिया जिसके द्वारा विकासशील मनुष्य में लिबिडो का अनुकूलन बाहरी परिवेश से होता है जिससे व्यक्‍ति अपने से अलग हटकर अन्य लोगों और वस्तुओं की ओर उन्मुख होता है।


logo