logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)

Alertness test
सतर्कता परीक्षण
कभी-कभी बुद्धि परीक्षण के लिए प्रयुक्‍त एक भ्रांतिजनक पर्याय।

Alexia
पठन-अक्षमता
एक प्रकार का केंद्रीय वाचाघात जिसमें व्यक्‍ति आंख या बुद्धि संबंधी कोई दोष न होने पर भी लिखित या मुद्रित भाषा को नहीं पढ़ पाता किंतु समझ सकता है।

Algesia
पीड़ा-संवेदिता
पीड़ा के प्रति अति संवेदनशीलता।

Algesimeter
पीड़ामापी
पैनी नुकीली चीज के प्रति पीड़ा-संवेदिता मापने का यंत्र।

Algolagnia
पीड़ारति
काम तुष्‍टि के लिए दूसरों या खुद अपने को यातना देने की प्रवृत्‍ति।

Algometer
पीड़ादाबमापी
किसी कुंठित धार या नोकवाली चीज से त्वचा पर दबाव डालकर पीड़ा के प्रति व्यक्‍ति की संवेदनशीलता मापने का यंत्र।

Algophilia
पीड़ानुरक्‍ति
दूसरों को या अपने को दु:ख देने से विकृत सुख पाने की अनुभूति।

Algophobia
पीड़ाभीति
पीड़ा की आशंका मात्र से उत्पन्न विकृत भय।

Algorithm
कलनविधि, एल्गोरिथ्‍म
समस्या-समाधान में नियमों का पालन तथा सभी सम्‍भावित विकल्‍पों का उपयोग करते हुए समाधान का प्रयास।

Alienation
विसंबंधन
1. किसी समय, अवसर या स्थान पर दो तथ्यों या पदार्थों में प्रत्याशित संबंध का अभाव। 2. ऐसी अवस्था जिसमें परिचित व्यक्‍ति या स्थिति अजनबी सी लगे।


logo