logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)

Agraphia
लेखन-अक्षमता, लेख-विकार
जो मस्तिष्क के पार्श्व भाग में क्षति के कारण उत्‍पन्‍न एक प्रकार का प्रमस्तिष्कीय विकार जिसमें व्यक्‍ति आंशिक या पूर्ण रूप से शब्दों को लिख सकने में असमर्थ होता है।

Agriothymia
क्रोधोन्माद
विक्षिप्‍तावस्था में क्रोध का भयानक दौरा, मनस्तापीय रोग।

Aiming test
लक्ष्य परीक्षण
किसी लक्ष्य पर पेंसिल, पत्थर के टुकड़े या गेंद आदि से सही-सही निशाना लगाते हुए किसी परीक्षार्थी द्वारा किए गए प्रयत्नों की त्रुटि का लेखा-जोखा तैयार कर गति-संबंधी परिशुद्धता या गति-समन्वय की पूर्णता को मापने की अनेक विधियों में से एक।

Akinesia
अगति
अंग के किसी विकार या तंत्रिकादौर्बल्य आदि के कारण पेशी समन्वय के दोषपूर्ण होने की दशा, विशेषत: ऐच्छिक अंग-चालन की असमर्थता।

Akinesthesia
स्वगति असंवेदिता
अपने ही शरीर की गतियों या अंग चालन को अनुभव न कर सकने की विकृत दशा।

Alalia
वाक् अक्षमता
लकवे या वाक अंगों के किसी दोष के कारण होने वाली मूकता।

Alarm reaction
सचेत प्रतिक्रिया
किसी दीर्घकालीन तनावपूर्ण स्थिति का साहस पूर्वक सामना करने की दैहिक प्रतिक्रिया जिसमें हमारा सारा शरीर उस स्थिति के अनुकूल प्रभावकारी ढंग से प्रतिक्रिया करने के लिए तैयार हो जाता है।

Albedo perception
धवलता प्रत्यक्षण, प्रकाशानुपात प्रत्यक्षण
प्रत्यक्षण का एक रूप जिसमें प्रकाश की मात्रा में काफी भेद होने पर भी किसी वस्तु की सतह की धवलता या उस सतह की प्रकाश को परावर्तित करने की शक्‍ति को ही देखा जाता है।

Alcoholics anonymous
मद्यिक अनामिक समूह
मद्यपायिता का निजी, धार्मिक और सामाजिक पुनर्वासन द्वारा उपचार करने के लिए भूतपूर्व मद्यव्यसनियों द्वारा बनाया गया एक संगठन।

Alcoholomania
मद्योन्माद


logo