logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)

Ageusia
स्वादा-अक्षमता
किसी पदार्थ में स्‍वाद प्राप्‍त करने में असमर्थ होना या स्‍वाद की अनुमति का अभाव।

Aggression
आक्रामकता
1.प्राय: कुंठा के कारण उत्पन्न और एक प्रेरक की तरह काम करने वाली शत्रुता या विरोध की भावना। 2.व्यवहार जो किसी को ठेस पहुँचाने, दुख देने अथवा किसी चीज को नष्‍ट करने के उद्देश्य से किया जाता है।

Aggressive drive
आक्रामक अंतर्नोद
विध्वंस करने की, विजय प्राप्‍त करने की और वध करने का मानसिक अंतर्नोद।

Aggressive personality
आक्रामक व्यक्‍तित्व
स्‍नायुविकृति से उत्‍पन्‍न प्रवृत्‍ति के परिणाम स्‍वरूप प्रकट होने वाले व्‍यवहार एवं प्रवृत्‍तियां जिसके कारण व्‍यक्‍ति लोगों का विरोध करता है और दूसरों पर रोब जमाता है।

Aging
कालिक-क्षय, जरण
गर्भाधान से लेकर मृत्यु तक होती रहनेवाली एक अविच्छिन्‍न प्रक्रिया जिसमें अपरिपक्व जीव की संरचना और उसके कार्य पहले तो धीरे-धीरे परिपक्‍व होते हैं और फिर उनका ह्रास होने लगता है।

Agitated depression
क्षुब्ध अवसाद
बेचैनी, अतिक्रिया दुश्‍चिंता और निराशायुक्‍त एक मनस्तापीय अवस्था जिसमें पूर्ण मानसिक विघटन या ह्रास नहीं होता।

Agitolalia
द्रुतोच्चारिता
एक प्रकार का विकार जिसमें रोगी की भाषा अस्पष्‍ट, शब्द कहीं-कहीं लुप्‍त और विशृंखलित होते हैं और बोलने की गति बेहद तेज होती है।

Aglossia
अपमूकता
होंठ, जीभ या तालू संबंधी किसी संरचनात्मक दोष के कारण भाषा को स्पष्‍ट रूप से बिल्कुल न बोल सकना।

Agnosia
अभिज्ञान असंबोधिता, अभिज्ञान अक्षमता
सामान्यत: प्रमस्‍तिष्‍कीय क्षतिके कारण उत्‍पन्‍न होने वाला एक मनोविकार जिसमें व्‍यक्‍ति विशेषत: देख, सुन या छूकर भी परिचित पदार्थों को पहचान नहीं पाता है।

Agoraphobia
विवृति भीति
खुले या सार्वजनिक स्थानों से अकारण ही असामान्‍य भय लगना।


logo