logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)

After image
उत्तर प्रतिमा
किसी उद्दीपन और हमारी आँख में सीधा सम्पर्क न रहने के बाद कुछ देर रहने वाली उस उद्दीपन की ऐंद्रिय अनुभूति।

After-discharge
उत्तर-आस्राव
मूल उद्दीपन के हटने पर भी तंत्रिकीय आवेग का प्रवाहित होते रहना।

Age-calibration
आयु-अंशांकन
कालिक आयु के संदर्भ में परीक्षणों के मानकीकरण की प्रक्रिया, अर्थात् परीक्षणों का कालिक आयु के अनुसार विन्यास और उनके उत्तरांकित करने के लिए अपनाई जाने वाली ऐसी पद्धति जिसके द्वारा प्राप्त उपलब्धियों को मानसिक आयु के रूप में प्रयुक्‍त किया जा सके।

Ageism
वयवाद
आयु के आधार पर व्‍यक्‍ति के प्रति पूर्वाग्रह एवं भेदभाव रखना।

Agenesis
अजनन
अपूर्ण और सदोष विकास; अपविकास का पर्याय।

Age norm
आयु-मानक
1. किसी मानक परीक्षण-माला पर किसी आयु विशेष के विशाल यादृच्छिक बाल-समूह द्वारा प्राप्त औसत उत्तरांक, अर्थात किसी आयु विशेष के बालक के लिए उपयुक्‍त सामान्य प्राप्‍तांक। 2. व्यक्‍ति की वह कालिक आयु जिस पर वह सामान्यत: कोई विशेष प्राप्‍तांक प्राप्त करें।

Age regression
आयु प्रतिगमन
सम्मोहन द्वारा मानसिक रोगों का उपचार करने की एक प्रक्रिया जिसमें रोगी से कहा जाता है कि वह फिर से बालक हो गया है और उसके सारे कार्यकलाप, विचार, वार्तालाप, हस्तलेख आदि सभी चीजे बालोचित हो गई हैं। इस ढंग से रोगी की प्रारंभिक आयु में पनपी दुर्भीतियों, दमित अनुभूतियों और घटनाओं के कारण खोजने और उन्हे दूर करने में बड़ी मदद मिलती है।

Age scale
आयु मापनी
एक परीक्षण जिसमें पदों को कार्य-प्रकार की बजाय ऐसे आधार पर वर्गीकृत किया जाता है जिन्हें एक औसत आयु पर बच्चे कर सकें। इन अंकों को मानसिक आयु के रूप में अभिव्यक्‍त किया जाता है।

After-sensation
उत्तर संवेदन
उद्दीपन और किसी ज्ञानेंद्रिय के बीच सीधा संपर्क न रहने के बाद भी कुछ देर तक रहने वाला उस उद्दीपन का संवेदन जिसमें मानसिक मध्यस्थता न होकर केवल केंद्रीय अनुभूति ही होती है।

Age-score
आयु प्राप्‍तांक
वह परीक्षण-प्राप्‍तांक जिसमें किसी व्यक्‍ति की परीक्षण उपलब्धि को उस आयु के रूप में व्यक्‍त किया जाए जिस आयु पर अधिकतर व्यक्‍ति उसी स्तर की उपलब्धि कर सकें।


logo