logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)

Affective disorder
भाव-विकार
डी.एस.एम के तीव्र मनोविकार श्रेणी का एक प्रकार; जिसमे भावदशा चरमावस्था तक पाई जाते है।

Affectivity
भावात्मकता
संवेगों का अनुभव करने की योग्यता और उनके प्रति प्रतिक्रिया करने की प्रवृत्‍ति; मानसिक जीवन और मानसिक क्रिया का संवेगों से संबंधित पक्ष।

Afference
अभिवाह
तंत्रिकीय आवेगों का तंत्रिका तंत्र के परिधीय भाग से तंत्रिका केद्र की ओर प्रवाहित होने की क्रिया।

Afferent
अभिवाही
केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र तक सूचनाएँ ले जाने वाली नाड़ियाँ।

Afferent code
अभिवाही कूट
बाह्य अवस्थाओं के विभिन्न पक्षों से संबद्ध परिधीय और केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र के स्नायु कार्य का संरूप।

Affiliative behaviour
संबंधक व्यवहार
मनुष्य अथवा पशु के दूसरों के साथ रहने के चुनाव को इंगित करने वाली क्रियाएँ।

Affiliative need
संबंधक आवश्यकता
सहयोगमूलक प्रयास, सहचारिता, प्रेम या कामतुष्‍टि के उद्देश्य से अन्य व्यक्‍ति या व्यक्‍तियों के साथ घनिष्‍ठ संबंध बनाने की आवश्यकता।

Affirming the antecedent
पूर्ववृत्‍त-पुष्‍टि
सप्रतिबंध तर्कणा का वैध तरीका।

Affirming the consequent
अनुवृत्‍त-पुष्‍टि
सप्रतिबंध तर्कणा का अवैध तरीका।

Affordance
शक्यता
प्रत्यक्षीकरण के गिब्‍सन के सिद्धांतों से संबंधित पद जिससे प्रत्यक्षीकरण करने वाले प्राणी को शक्यता प्राप्‍त होती है।


logo