logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)

Adrenal cortex
अधिवृक्क वल्कुट
वृक्क (गुर्दों) के समीपस्‍थ अंत:स्रावी अधिवृक्क ग्रंथियों की सबसे ऊपर की सतह।

Adrenal gland
अधिवृक्क ग्रंथि
गुर्दो के ऊपरी छोर पर स्थित संयुक्‍त अंत:स्रावी गिल्टियों का जोड़ा।

Aesthesiometer
स्पर्शसंवेदनमापी
त्वचा पर दो बिंदुओं में कम से कम कितनी दूरी होनी चाहिए जिससे उनका स्पर्श अलग अलग लगे इसे निर्धारित कर त्वचा की स्पर्श-संवेदनशीलता को मापने का एक यंत्र।

Aesthesiometry
स्पर्शसंवेदनमिति
स्पर्श और दाब संवेदनों तथा उनकी सीमाओं के मापने से संबंधित मनोभौतिकी की एक शाखा।

Affect
भाव
संवेगों का शारीरिक परिवर्तनों से अलग वह पक्ष जिसमें व्यक्‍ति को उनकी चेतन अनुभूति हो।

Affect equivalent
भाव तुल्यक
घुमनी, मचली जैसे कुछ मनोदैहिक विकारों के मूल में निहित मनोवैज्ञानिक घटकों की दैहिक अभिव्यक्‍ति।

Affect-infusion model
भाव संलयन प्रतिरूप
संज्ञान का भाव में इस प्रकार संलयन कि सामाजिक निर्णय तात्कालिक मनोदशा को प्रदर्शित करे।

Affection
अनुराग
चेतना का अनुभूति पक्ष। स्‍नेह

Affective arousal theory
भाव-प्रोद्दीपन सिद्धांत
अभिप्रेरण की परिभाषा सुख दु:ख की उत्पत्‍ति के रूप में करने वाला और सुख दु:ख की वस्तुनिष्‍ठ परिभाषा देने का प्रयत्न करने वाला एक सिद्धांत।

Affective association
भाव-साहचर्य
सामान्य भावानुभूति के आधार पर विभिन्न विचारों का पारस्परिक संबंध।


logo