logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)

Addictive behaviour
व्यसनी व्यवहार
किसी व्‍यसनकारक पदार्थ के दुरूपयोग से उत्‍पन्‍न वाध्‍यकारी व्यवहार अथवा आदत । जैसे निकोटिन, शराब अथवा कोकेन का सेवन अथवा जूआ खेलना।

Addicts anonymous
व्यसनी अनामिक
नशे का व्यसन करने वालों का निजी, धार्मिक और सामाजिक स्तर पर सुधार करके उपचार करने के लिए अमरीका में पहले कभी नशे का व्यसन करने वालों द्वारा बनाया गया एक संगठन।

Addison’s disease
एडिसन-रोग
एड्रिनल ग्रंथि की अल्पक्रियता के कारण होने वाला एक रोग जिसके लक्षण हैं: खून की कमी, शरीर की क्षीणता, रक्‍तचाप का घटना, पाचन विकार और त्वचा का रंग तांबे की तरह हो जाना।

Adequate stimulus
पर्याप्त उद्दीपन
अनुकूलित उद्दीपन के विपरीत सामान्यत: किसी इंद्रिय विशेष को उत्तेजित कर तदुपयुक्‍त अनुक्रिया कराने में समर्थ उद्दीपन।

Adhesion principle
आसंजन-सिद्धांत
कर्ट लेविन द्वारा मनोवैज्ञानिक कारणता की असमग्राकृतिक धारणा को दिया गया एक नाम जिसके अनुसार साथ साथ होने वाली घटनाओं में से किसी एक के होने पर दूसरे की भी याद आ जाती हैA

Adience
अभिसरण
किसी वस्तु या स्थिति के निकट पहुंचने या उसे स्वीकार करने की प्रवृत्‍ति।

Adiposis dolorosa
स्थूलकायिक ह्रास
अधेड़ उम्र में होने वाला एक रोग जिसमें प्रधानतया शारीरिक स्थूलता एवं उसी से संबद्ध अन्य गौण लक्षण जैसे विविध प्रकार की तीव्रपीड़ा, स्मरणशक्‍ति, बुद्धि और सांवेगिक नियंत्रण क्षमता में ह्रास आदि प्रकट होते हैं।

Adjustment
समायोजन
1. अपने आंतरिक या बाह्य पर्यावरण में अपेक्षित परिवर्तन कर पर्यावरण के साथ अपना अनुकूल सामंजस्य बनाए रखने की प्रक्रिया। 2. पर्यावरण से समायोजित हो सकने की स्थिति अर्थात् पर्यावरण से सामंजस्यपूर्ण संबंध की ऐसी दशा जिसमें व्यक्‍ति अपनी अधिकांश दैहिक या सामाजिक आवश्यकताओं की पूर्ति यथासंभव संतोषजनक ढंग से कर सके।

Adjustment disorder
समायोजन विकार
वह विकार जिसमें किसी सामान्य प्रतिबलक के प्रति व्यक्‍ति की प्रतिक्रिया अपअनुकूलित हो तथा जो प्रतिबलक के 3 माह के भीतर उत्पन्न हुआ हो।

Adolescence
किशोरावस्था
कैशोर्य विकास का वह समय जो यौवनारम्‍भ से प्रारम्भ होकर पूर्ण शारीरिक विकास तक रहता है।


logo