logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)

Action specific energy
क्रिया विशिष्‍ट ऊर्जा
किसी कार्य विशेष को करने के लिए शरीर में पहले से ही विशेष रूप से मौजूद समझी जाने वाली ऊर्जा।

Activational role of sex harmones
सेक्स हारमोन की सक्रिय कारक भूमिका
कामोद्दीपक व्यवहार में इन हारमोन (अंत:स्राव) की प्रवर्तक भूमिका का सूचक।

Activationist hypothesis
सक्रियणवादी प्राक्कल्पना
इसके अनुसार संवेग शरीर के विभिन्न जैविक तंत्रों की पारस्परिक अंत:क्रिया से उत्पन्न होते हैं।

Activity cage
क्रियामापी पिंजरा
तारों से बनाया गया घूमने वाला एक ढोल जिसमें पशुओं की कुछ गतियों को मापने के लिए यांत्रिक गणित्र लगा होता है जिसे क्रियामापी चक्र भी कहा जाता है।

Activity cycles
क्रियाकलाप चक्र
किसी विशेष समय पर शारीरिक अंगों की क्रियाओं में रह-रह कर या नियमित रूप से होने वाले परिवर्तन।

Activity drive
क्रियाकलाप अंतर्नोद
1. किसी अंगेतर उद्दीपन के अभाव में भी शारीरिक क्रिया में लगे रहने की प्रवृत्‍ति। 2. प्राणी की अपनी पेशीय, ऐंद्रिय या बौद्धिक, किसी भी क्षमता को कार्यरूप देने की प्रवृत्‍ति।

Activity group therapy
क्रियाकलाप समूह चिकित्सा
एक सामूहिक मानसिक चिकित्सा जिसमें चिकित्सक तो निष्‍क्रिय रहता है किंतु रोगी उसके सामने अपने दमित विचारों को निर्बाध रूप से प्रकट करता है।

Actone
अभ्यनुकूलित क्रिया, प्रतिवर्तसम अनुक्रिया
1. ऐसी अनुकूली क्रिया जो किसी व्यक्‍ति या विशिष्‍ट अवसर की विशेषता की सूचक हो। 2. ऐसी प्रतिवर्ती अनुक्रिया जिसमें किसी संवेदी उद्दीपन के प्रति कोई पेशीय या ग्रंथीय क्रिया तत्काल की जाए।

Actor-observer effect
कर्ता-प्रेक्षक प्रभाव
स्वयं के व्यवहारों को बाह्य कारकों एवं दूसरों के व्यवहारों को आंतरिक कारकों पर गुणारोपित करने की प्रवृत्‍ति।

Actual neurosis
कायिक तंत्रिकाताप
एक प्रकार का तंत्रिकाताप जिसमें व्यक्‍ति को सदा रोगग्रस्त रहने का भय रहता है। उसमें रोग के आंगिक लक्षण भी प्रकट हो सकते हैं जो फ्रायड के अनुसार काम भावना के प्रावरोध के कारण होने वाले आंगिक परिवर्तनों के परिणाम होते हैं।


logo