logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)

Acroanesthesia
प्रांतांग-असंवेदिता
मानव शरीर के छोर पर स्थित अंगों जैसे हाथ पैर की उंगलियों के पोरों का अत्यंत संवेदनशील होना या उनमें पीड़ा होना।

Acromial reflex
अंसकूट प्रतिवर्त
कंधे की हड्डियों के प्रक्रियातंत्र के थपथपाए जाने पर बाँह का थोड़ा घूम जाना या आकुंचित होना।

Acromicria
प्रांतांगह्रस्‍वता
शरीर के अन्‍य अंगों के विकास की तुलना में खोपड़ी तथा क्षोर वाले भागों का अल्‍पविकसित रह जाना

Acroparesthesia
प्रांतांग अपसंवेदिता
शरीर के छोर पर स्थित भागों जैसे उंगलियों आदि का सुन्न पड़ जाना या उनमें झनझनाहट होना।

Acrophobia
उत्तुंगता-भीति
बहुत उँची जगहों पर चढ़ने या उन्हें देख कर ही लगने वाला विकृत भय।

Act psychology
क्रियापरक मनोविज्ञान
एक दृष्‍टिकोण जिसके अनुसार मनोविज्ञान में प्रत्येक क्रिया का अध्ययन उसे साभिप्राय और सप्रयोजन मानकर किया जाता है।

Acting out
बहिर्गत अभिनय
संवेगात्मक प्रतिबल से निबटने के लिए नकारात्मक परिणामों को सोचे बिना असामाजिक या अतिरेक व्यवहार को अहं प्रतिरक्षा युक्‍ति के रूप में उपयेाग करना।

Action current
क्रिया धारा
किसी तंत्रिका, पेशी या ग्रंथि के उत्तेजित होने पर उसके साथ साथ होने वाला विद्युत प्रवाह।

Action potential
क्रियाविभव
क्रियाधारा की विद्युत विभव या विद्युत प्रभव की मात्रा के रूप में माप। प्राय: क्रियाधारा के लिए ही प्रयुक्‍त एक पर्याय।

Action research
क्रियानिष्‍ठ अनुसंधान
किसी सामाजिक समस्या पर केंद्रित सामाजिक वैज्ञानिक शोधों में किए जाने वाले सहसामयिक क्रिया-कलापों में प्रतिभागियों को सम्मिलित करना।


logo