logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)

Acmesthesia
तीक्ष्णरस्‍पर्श संवेदिता
पीड़ा के बिना किसी नुकीली वस्तु का त्वचीय संवेदन।

Acoasm
ध्वनिभ्रम
एक श्रवणमूलक विभ्रांति जिसमें व्यक्‍ति को साधारण शब्द रहित आवाज जैसे झनझनाहट या फुसफुसाहट सुनाई पड़े।

Acolasia
अतिस्वानुरक्‍ति
कामलिप्‍सा संबंधी सामान्य असंयम, जो किसी प्रकार की कायिक विकृति न होकर एक प्रकार का चारित्रिक दोष है।

Acoria
भस्मक
भली भांति खाने पीने से भी शांत न होने वाला भूख का अपसामान्य संवेदन।

Acoumeter
श्रव्यतामापी
विभिन्न आवृत्‍तियों की ध्वनियों की श्रवणतीक्ष्णता किसी व्यक्‍ति में सामान्य से कितनी हटकर है इसे मापने का एक उपकरण।

Acousmatamnesia
ध्वनिस्मृतिलोप
ध्वनियों को सीखनें, याद रखनें और पहचानने की असमर्थता।

Acoustic reflex
ध्‍वनि प्रतिवर्त, श्रवण प्रतिवर्त
मामूली सी तेज आवाज के प्रति अनुक्रिया करने में मध्यकर्ण की पेशियों के सहज संकुचन की क्रिया।

Acquiescent response set
अनुकूल अनुक्रिया विन्यास
अभिवृत्‍ति प्रश्‍नावली के पदों पर सहमत होने की प्रवृत्‍ति। यदि किसी अभिवृत्‍ति प्रश्‍नावली पर सभी अथवा अधिकांश पदों पर सहमति के आधार पर उच्च प्राप्‍तांक प्राप्‍त हो, तो यह व्याख्या में अस्पष्‍टता उत्पन्न करता है।

Acquisition curve
संप्राप्‍ति वक्र
अधिगम का रेखीय निरूपण जिससे पता चले कि अभ्यास प्रयासों के साथ सीखी हुई प्रतिक्रियाएं धीरे-धीरे दृढ़ होती हैं।

Acro agnosis(ia)
गतिबोध अक्षमता
गति संबंधी जटिलताओं को समझ सकने की अयोग्यता।


logo