logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)

Accommodation
समंजन
1. आँख की संरचना में परिवर्तन, विशेषकर लेन्स, जो विभिन्न दूरियों पर स्‍थित वस्तुओं से प्रकाश लेकर दृष्‍टिपथ पर केंद्रित करता है। 2. पियाजे के संज्ञान के विकास सिद्धान्त के अनुसार अपने विचार एवं व्यवहार में परिस्थितिजन्य परिवर्तन लाना।

Accomplishment quotient
निष्पत्‍ति-लब्धि
शैक्षणिक निष्पादन के वास्तविक स्तर और प्रत्याशित स्तर का अनुपात; अर्थात् उपलब्धि या शैक्षणिक आयु को मानसिक आयु से भाग देकर शेष को सामान्यतया 100 से गुणा करने पर मिलने वाला अनुपात। वास्तविक निष्पादन शैक्षणिक आयु द्वारा और प्रत्याशित निष्पादन को वैकल्पिक रूप से कालिक या मानसिक आयु द्वारा मापा जाता है।

Accretionary growth
अभिवर्धी वृद्धि
शरीर के किसी अंग या पूरे शरीर में कोई गुणात्मक परिवर्तन हुए बिना ही ऊतकों की संख्या में बढ़ोतरी होते रहने की दैहिक प्रक्रिया।

Acculturation
परसंस्कृतिग्रहण
व्यक्‍तियों द्वारा भिन्न संस्कृति के व्यवहारगत विशेषताओं के नियमों एवं प्रक्रियाओं को सीखने का प्रक्रम।

Acedia
एसीडिया
एक प्रकार की उग्र विपण्णता।

Achievement age
उपलब्धि-आयु
उपलब्धि परीक्षण द्वारा मापा जाने वाला और परीक्षित व्यक्‍ति की कालिक आयु के मानकों से संबद्ध शैक्षिक उपलब्धियों का स्तर।

Achievement motivation
उपलब्धि-अभिप्रेरणा
किसी कार्य में उत्‍कृष्‍टता प्राप्‍त करने की प्रेरणा या इच्‍छा।

Achievement test
उपलब्धि परीक्षण
व्यक्‍ति द्वारा किसी कार्य के अध्ययन से संबंधित किसी एक क्षेत्र या अनेक क्षेत्रों में अर्जित (वस्तुत: प्रदर्शित) कौशल, ज्ञान और अनुभव को मापने के लिए बनाया गया एक मानकीकृत परीक्षण।

Achloropsia
हरितांधता
हरे रंग को न देख सकने का दोष।

Achromatism
अवर्णकता, वर्णांधता
एक प्रकार का दुर्लभ किन्तु आनुवंशिक या अर्जित दृष्‍टि दोष जिसमें व्यक्‍ति किसी भी रंग को नहीं देख पाता, उसे सारे रंग धूसर से दिखाई देते हैं।


logo