logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)

Ablutomania
प्रक्षालनोन्माद
शरीर को लगातार धोते रहना; अपराध मनोग्रंथियों से उत्पन्न मानसिक तनाव को कम करने का एक प्रतीकात्मक प्रयत्न जिसकी अभिव्यक्‍ति तंत्रिकातापीय मनोग्रस्ति अथवा बाध्यता-मूलक रूप में देखने को मिलती है।

Abmodality
अपप्रकारिता
प्ररूप से भिन्न होना; मध्यमान या मध्यप्रवृत्‍ति के किसी भी माप से अलग होना।

Abnormal behaviour
असामान्य व्यवहार
वह व्यवहार जो सामान्य से हट कर हो। प्राय: कुसमायोजित व्यवहार को इंगित करता है।

Abnormality
असामान्यता
वह व्यवहार, आवेग या विचार जो सामान्य से हट कर हो।

Abnormal psychology
असामान्य मनोविज्ञान
मनोविज्ञान की एक शाखा जिसमें व्यक्‍ति के अनुभव और व्यवहार के विकारों, मानसिक न्यूनताओं, स्वप्न और सम्मोहन आदि विलक्षण घटनाओं का अध्ययन किया जाता है।

Abortive jump
परिहारी प्लुति
सीखने के प्रयोगों में लक्ष्य तक पहुंचने के लिए चूहों द्वारा पिंजड़े के बाड़े पर पंजा मारते समय अपने सिर को बचाए रखना; सीखने में अपनी नाक को बाड़े से टकरा देने और खुद जाल में न गिर जाने से बचने के तरीके के लिए मेयर द्वारा प्रयुक्‍त शब्द। अंत में लक्ष्य तक पहुंचने का रास्ता खोल लिए जाने पर भी ये चूहे उपर्युक्‍त बचाव वाली उछल कूद ही करते हैं।

Abreaction
भावविरेचन
किसी दमित विचार से संबद्ध सांवेगिक शक्‍ति का उन्मोचन, विशेषकर किसी चिकित्सक के सामने उस विचार की निर्बाध शाब्‍दिक अभिव्यक्‍ति।

Abrosia
निराहारता
न खाने की असामान्य प्रवृत्‍ति या स्थिति। तानप्रतिष्टंभ और हिस्‍टीरिया की कुछ दशाओं में निषेधी आवेगों के कारण, तथाकथित शत्रुओं द्वारा विषाक्‍त भोजन दे दिए जाने के भ्रमासक्‍तिमूलक भय के कारण खाना न खाने की अपसामान्य दशा।

Abscissa
भुज
ग्राफ/आलेख का क्षैतिज अक्ष।

Absentmindedness
अन्यमनस्कता
अपने आप में इतना ज्यादा खोए रहने की अवस्था कि आस पास की बातों की कोई सुध ही न रहे।


logo