संख्यांकन पद्धति में प्रयुक्त संख्यासूचक 10 संकेत जिनकी सहायता से स्थानीय मान के सिद्धांत का प्रयोग करते हुए छोटी - से - छोटी और बड़ी - से - बड़ी संख्या को लिखा जा सकता है। ये 10 संकेत हैं: 0. 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8 और 9
digit (s), figure (s)
अंक
पुं.
शिक्षा.
परीक्षा - पत्र के प्रश्नों के लिए निर्धारित अधिकतम संख्या (पूर्णांक) और परीक्षार्थी द्वारा लिखे गए उत्तरों पर परीक्षक द्वारा अंकित संख्या ( प्राप्तांक)
mark(s)
अंक
पुं.
पत्र.
किसी पत्र - पत्रिका के आवधिक प्रकाशन के क्रम को सूचित करने वाली संख्या।
number
अंक
पुं.
साहि.
(नाटक का एक) हिस्सा।
act (of a drama)
अंक
पुं.
खेल.
हार - जीत का निर्णय करने वाली संख्यासूचक इकाइयाँ जिन्हें खिलाड़ी अर्जित करता है या गँवाता है।
(scoring) points
अंकक
पुं.
प्रशा.
कर, शुल्क, मूल्य का निर्धारण करने वाला व्यक्ति या अधिकारी।
appraiser
अंकक
पुं.
प्रशा.
पहचान आदि के लिए संख्यांकन कर चिह्नित करने वाला व्यक्ति।