logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Abhinav Hindi Kosh (Hindi-Hindi-English)

Please click here to read PDF file Abhinav Hindi Kosh (Hindi-Hindi-English)

अंतःशैलसमूही
वि.
विलो.
अंतरा शैलसमूही।

अंतःश्वसन
पुं.
शा. अर्थ
साँस अंदर लेले या खिंचने का कार्य।
inspiration

अंतःश्वसन
पुं.
जीव.
श्वसन क्रिया में वायुमंडल की ऑक्सीजन को शरीर के अंदर फेफड़ों तक पहुँचने / पहुँचाने की क्रिया।

अंतःश्वसन
पुं.
विलो.
बहिर्श्वसन दे. श्वसन

अंतःसंबंध
पुं.
समा.
दो या दो से अधिक व्यक्तियों अथवा पक्षों के बीच पनप चुके आंतरिक या पारस्परिक संबंध।
interrelationship

अंतःस्थ
पुं.
भाषा.
संस्कृत व्याकरण की परंपरा के अनुसार स्वरों और व्यंजनों के बीच दोनों के गुणों से युक्त व्यंजन। उदा. /य र ल व/ टिप्पणी : आधुनिक भाषाविज्ञान के अनुसार हिंदी स्वनों में केवल /य व/ ही अंत:स्थ माने जाते हैं।
antahstha (semi - vowel)

अंतःस्फोटी
वि., पुं.
भाषा.
(वे स्पर्श व्यंजन) जिनके उच्चारण में अवरोध के बाद हवा स्फोट के साथ बाहर नहीं फेंकी जाती, बल्कि अंदर् खींची जाती है। सिंधी भाषा में चार व्यंजन ग, ज, ड, ब इसी तरह उच्चरित होते हैं। तु. स्फुट व्यंजन, स्पर्श (व्यंजन)।
implosives

अंतःस्रवण
पुं.
भूवि.
मृदा तथा शैलों के रंध्र, भ्रंशों, विदरों से होकर जल का नीचे की ओर बह निकलना।
percolation

अंतःस्रावी ग्रंथि
स्त्री.
जीव.
जैव क्रियाओं के नियमन हेतु रुधिर प्रवाह में हार्मोनों का स्रवण करने वाली ग्रंथि। उदा. अग्न्याशय की ग्रंथि जो इन्सुलिन का स्राव करती है। दे. हार्मोन
endocrine gland

अंतक
पुं.
दे. अंतिम स्थल


logo