logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Abhinav Hindi Kosh (Hindi-Hindi-English)

Please click here to read PDF file Abhinav Hindi Kosh (Hindi-Hindi-English)

धनंजय प्राण/वायु
पुं.
योग
पाँच उपप्राणों में से अंतिम जो त्वचा में स्थित रहकर आकृति को सुंदर बनाए रखता है। यह प्राण मृत्यु के पश्चात् भी शरीर में रहता है और कई बार इसी के कारण मृत्यु के बाद शरीर फूल जाता है।

धन
पुं.
वाणि.
स्वार्जित या कहीं से प्राप्त दौलत/संपत्ति। wealth; रुपया-पैसा money।
positive

धन
वि.
गणि.
धन-, धनात्मक।

धन आहरित करना
स.क्रि.
विधि
किसी अन्य से बलात् अथवा दबाव डालकर धन प्राप्त करना।
to exact money

धन आहरित करना
स.क्रि.
तु.
प्रभारित करना।

धन के वाद
पुं. बहु.
विधि
धन अर्थात् रुपए-पैसे के लेन-देन से संबंधित मुकदमेबाज़ी।
money suits

धनवापसी
स्त्री.
प्रशा., वाणि.
कर, शुल्क या अन्य मद में कोई रकम वसूलने के बाद कतिपय कारणों से अथवा किन्हीं नियमों के अंतर्गत उसे पूर्णत: अथवा अंशत: अदाकर्ता को लौटाने की क्रिया या भाव।
refund

धन विधेयक
पुं.
विधि
संघ सरकार के प्रसंग में अनुच्छेद 110 में परिभाषित और अनुच्छेद 109 से प्रतिबंधित (विशेष प्रक्रिया संबंधी) उपबंधों के अनुसार तथा राज्य सरकार के प्रसंग में अनुच्छेद 199 में परिभाषित तथा 198 से प्रतिबंधित (विशेष प्रक्रिया संबंधी) उपबंधों के अनुसार, यथास्थिति, शासनाध्यक्ष की संस्तुति प्राप्त कर अनिवार्यत: पहले निम्नसदन में और फिर उच्च सदन में प्रस्तुत वह वित्त विधेयक जिसके पारित हो जाने के बाद, यथास्थिति, राष्ट्रपति राज्यपाल के समक्ष अनुमति के लिए प्रस्तुत किया जाता है और बिना रुकावट अनुमति मिल जाने पर ही लागू होता है। टिप्पणी: सदन द्वारा ऐसे विधेयक के अस्वीकृत होने पर सरकार को त्यागपत्र देना पड़ता है।
money bill

धन विधेयक
पुं.
तु.
वित्त विधेयक।

धनशोधन
पुं.
अर्थ.
काले धन (जैसे तस्करी, नशीले पदार्थों की अवैध तिजारत आदि से संचित धन) को फ़र्जी रोज़गारों में मुनाफ़ा दिखाकर वैध बनाने की नाजायज़ क्रिया। टिप्पणी: इन अवैध तरीकों से धनार्जन कर उसका आतंकवादी संगठनों द्वारा विघटनकारी अथवा विध्वंसकारी कार्यों के लिए उपयोग अब अंतरराष्ट्रीय समस्या बन गई है।
money laundering


logo