logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Abhinav Hindi Kosh (Hindi-Hindi-English)

Please click here to read PDF file Abhinav Hindi Kosh (Hindi-Hindi-English)

घटना स्थल
पुं.
वह स्थान जहाँ कुछ घटित हुआ हो।
spot

घटशुद्धि
स्त्री.
योग
शरीर की सफाई।

घटावस्था
स्त्री.
योग
प्राणायाम की दूसरी अवस्था। इसमें घट (मिट्टी का पात्र) रूप शरीर को प्राणायाम की अग्नि में परिपक्व करने का विधान है ताकि शरीर में स्थिरता आ सके।

घटौती अंक सुविधा
स्त्री.
खेल.
ऐसी खेल स्पर्धा जिसमें प्रतियोगियों की क्षमताएँ बराबर के स्तर पर रखने के लिए दक्ष खिलाड़ी की तुलना में कम दक्ष खिलाड़ी को आरंभ में ही कुछ बोनस अंक देकर खेल शुरू किया जाता है। जैसे, बैडमिंटन में 5 : 0 से मैच शुरु करना।
minus handicap

घड़ी
स्त्री.
भौ.
समय की गति को नापने वाला यंत्र जिसमें एक डायल पर सुइयाँ घूमती हैं और समय सूचक अंक प्रदर्शित होते हैं।
clock

घन
पुं.
गणि.
छह समतल वर्ग फलकों वाला कोई ठोस पदार्थ या आकृति।
cube

घनाकोण
पुं.
गणि.
किसी शंकु के शीर्ष पर कोणीय विस्तार।
solid angle

घनत्व
पुं.
व्यु. अर्थ.
घनापन, 'घना' होने का भाव।
density

घनत्व
पुं.
भौ., रसा.
किसी पदार्थ की घनता का माप। यह प्रति इकाई आयतन के द्रव्यमान के बराबर होता है और प्रति घन मीटर किलोग्रामों में पाया जाता है। किसी पदार्थ का आपेक्षिक घनत्व, उस पदार्थ के घनत्व और 4ᵒC पर जल के घनत्व का अनुपात होता है।

घनत्वमापी
पुं.
भौ., रसा.
घनत्व को ज्ञात करने वाला कोई यंत्र या साधन।
densimeter


logo